love status in Hindi for WhatsApp
कुछ मुस्काराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे हर मोड़ पर मिलते है लाखो लोग पर आप की तरह अनमोल नहीं होता।
क्यों हमें आंसू बहाना, क्यों हालेदिल बताना, क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं, जहाँ रूह न बँधे वहाँ दिल बिखर जाते हैं।
एक सपने की तरह सजा कर रखोअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखो मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखो।
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो , अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो।
छूकर भी जिसे छू न सके, वो चाहत होती हैं, जो इश्क़ कर दे फना रूह को वो इबादत होती हैं ।
हर पल बस फ़िक्र सी होती है जब मोहब्बत किसी सी बेपनाह होती है।
वो ना ही मिलते तो अच्छा था, बेकार में मोहब्बत से नफ़रत हो गई।
तुम मेरी वो किताब हो , जिसका हर लफ्ज़ मुझे ज़बानी याद है।
जरुरत नहीं मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मै लाया ही हुँ तुम्हे लाखो में से चुनकर।
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ
पहले तो यूं ही गुज़र जाती थीं, मोहोब्बत हुई, तो रातों का एहसास हुआ।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
क्या अजीब सी जिद है हम दोनों की तेरी मर्जी हम से जुदा होने की है और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए कि वो हासिल भले दूसरे को हो पर कमी उसको जिंदगी भर हमारी हो।
चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो।
मुझे वो रिश्ता चाहिए जिसमे मैं में ये तुम नहीं बस हम हो।
ख़ुशी दे या गम दे दे, मगर देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
अभी खूबसूरत चेहरा है आशिक बहुत होंगे, झुर्रियां में भी इश्क करें ऐसे आशिक हम होंगे।
इश्क की किताब का असूल है जनाब मूड के देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी।
सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता है निभाने वाला भी और जाने वाला भी।
गलती हो या ना हो मैं माफी मांग लेता हूं शब्द खर्च हो तो हो मोहब्बत बचा लेता हूं।
चाय सा इश्क किया है तुमसे सुबह-शाम ना मिले तो सरदर्द रहता है।
मुकम्मल ना सही अधूरी ही रहने दो ये इश्क है कोई मकसद तो नहीं इसे अधूरा रहने दो।
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया मुझे बड़ा गुमान था हमें कि हम बिकते नहीं।
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे ।
अंदाज बदलने लगते है आंखों में शरारत रहती है चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है।
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाए बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए।
यूं तो दुनिया से जीतने की आदत है हमें बस तेरी यादों के सामने ही हार जाया करते है।
पूरी रात की है बात तेरे बिन तेरी तस्वीर के साथ।
कहां तलाश करोगे तुम दिल हमारे जैसा जो पूरी तुम्हरी बेरुखी भी सहे और प्यार भी करे।
सीधी-सीधी बात करने की आदत है तुम मेरी सिर्फ मोहम्मद नहीं बल्कि इबादत हो।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने हमें कितना चाहा और कितना चाहते हो, हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा है और बेपनाह चाहते हैं।
ये इश्क उस दिन मुकम्मल हो जाएगा, जब तेरे माथे पर मेरे नाम का सिंदूर लग जायेगा ।
कुछ खुशी लिख दूँ कुछ गम लिख दूँ बस में अपना हर जन्म में तेरे संग लिख दूँ।
तुम खास ही नहीं हर सांस में हो रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो।
ना निकाह होंगे ना फेरे होंगे फिर भी अहसासों में हम तेरे होंगे।
तेरे छोटे से छोटे संदेश का जवाब देते हैं, तू खुद ही सोच की हम तुमसे कितना प्यार करते हैं।
माना कि PYAR का मतलब P के बिना अधूरा है ..... अगर P को ..... निकाल दे तो YAR रह जाता है ओर आप जैसा YAR मिले तो .... जिंदगी से भि PYAR हो जाता है ..
मैने खुदा से पुछा कि क्यूँ तू हर बार छीन लेता है, मेरी हर पसंद.. वो हंस कर बोला “मुझे भी पसंद है, तेरी हर पसंद.”
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते कि तुम हम से प्यार करते हो।
"दुआ जुबान से नहीं" "दिल से निकलती है" ""क्योंकि"" "दुआ तो उसकी भी कुबूल होती है,, "जिसकी जुबान नही होती"
प्यार में जुदाई भी होती है। प्यार में बेवफाई भी होती है थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है...
चाँद ने रब से चांदनी मांगी सूरज ने रब से रोशनी मांगी रब ने पूछा तुझे क्या चाहिए मैंने बस आपकी खुशी मांगी...
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतजार में ये सिर्फ पल दो पल का काम नहीं..
कहते हैं कि हर चीज की एक इन्तहा होती है, फिर यह मोहब्बत क्यों है किसी से बेइन्तहा होती है..
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ, यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूं और वहां तुम समझ जाओ...
तुम्हारे प्यार में हम कुछ बिगड़ से गए है पागल तो पहले भी थे अब पागल दीवाने हो गए हैं..
अगर मुझे पता है मोहब्बत क्या है तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो !



















