जो नींद चुराते है, वो कहते है सोते क्यो नहीं, अरे जब इतनी ही फिक्र है तो हमारे होते क्यों नहीं !
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ, चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!
एक खता हम दिन-रात किया करते है उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है !
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ, बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे, पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है, उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है! आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥
अब तो तेरी ही गली में दिखता मेरा घर-बार मुझे, बस कहने की हिम्मत नहीं है, कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए, और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !
खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई पेड़ है, सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता, नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए, इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे, वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए॥
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
ये एक तरफा मोहब्बत है, बात नहीं होती उससे पर फिक्र उसी की होती है।
जो हक में नहीं था मेरे, मैं उसे खोने से डरता रहा, जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था मैं उससे मोहब्बत करता रहा।
जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा, प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !
है अगर इश्क़ तो असर भी होगा, है जितना इधर, उतना उधर भी होगा।
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है, दिल तेरा हो चुका है, क्या तुझे इस बात की खबर है !!
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं ! बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दिये और काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए, खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं ! अरे जब इतनी ही फिक्र है, तो हमारे होते क्यों नहीं !
भूलना है नहीं मुमकीन तो किसी को याद करके वक्त जाया क्यूँ करें अबके आए है तो गाव में तेरी शादी है, अब रहेंगे यहीं बाहर भी जाकर क्या करें?
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया, हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है, मोहब्बत तो फिर भी ठीक है, पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है, तुझे सिर्फ वो चाहि तेरा हो नही सकता !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends