True Love Shayari, Status, and Images in Hindi
Best True Love Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best True Love Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
तुम नही जानते मेरे लिए तुम क्या हो बस ये जान लो जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो।
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आप आप के लिए हम और हमारे लिए आप।
दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता, बात तो दिल की नजदीकियों की होती है, पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते, वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।
मेरी नीदं चोरी हो आगयी है, मुझे शक है तुम पर।
मत पूछो कैसे गुजरता है, हर पल तेरे बिना कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना!
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू मेरे दिल में बसने वाली एकलौती जान है तू।
मुस्कुराते रहना यार तुम हर लम्हे में, क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नही लगती!
मेरी बातों में तुम मेरी यादों में तुम, हिसाब करके तो देखो क्यूंकि बेहिसाब हो तुम।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से!!
पहले ज़रूरत थे अब ज़िंदगी हो गए हो पहले गैर थे अब अपने हो गए हो।
किन अल्फाजों में कहूं कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है।
आदत-सी हो गयी है अब तो तुम्हे सोचने की, अब इसे प्यार कहते है या पागलपन मुझे नहीं पता।
नक़ाब क्या छुपाएगा शबाब-ए-हुस्न को, निगाह-ए-इश्क तो पत्थर भी चीर देती है ।
खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं, एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है।
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है, जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना
तस्वीर बना के तेरी आसमां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते है आज चाँद इतना बेदाग क्यों है।
पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको, कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको!
खुशबू की तरह मेरी हर सांस में प्यार अपना बसाने का वादा करो रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
कही यादो का मुकाबला हो तो बताना यारो, मेरे पास भी किसी की यादे बेहिसाब होती जा रही है।
लोग आये थे मेरी जायदाद की तलाशी लेने, उनको बस तकिये के नीचे से मेरी तस्वीर मिली।
ना जिंदगी का और ना ही जमाने का सोचा है, हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।
मेरी जिंदगी की किताब में, हर अध्याय तुम्हारा है, कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है!