जैसे निर्मल बहता गंगा का पानी, राजा बल्लभ के घर जन्म आपने पाया, अग्रसेन जी का देव-ऋषियों ने गन किया।
Instead of targeting a crane with an arrow, I wish to see it flying.
पुरे अग्रवंश को आपने हमेशा इक पावन सूत्र में है बाँधा जय हो महाराज अग्रसेन का जयकारा अग्रोहा से आपने दूर किया अँधियारा। अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं
नये समाज का निर्माण किया जनक-पिता बनकर आपने वैश्य जातिका निर्माण किया आगे बढने का आपने विचार दिया. जय अग्रसेन, जय अग्रोहा
हे अग्रसेन महाराज आपको हमारा, सादर नमन हो शत-शत प्रणाम, एक ईंट और एक रूपया है आपका नारा, दिल से हम सब करते आपका जयकारा। अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं..
महाराजा अग्रसेन की ऐसी कहानी जैसे निर्मल बहता गंगा का पानी राजा बल्लभ के घर जन्म अपने पाया अग्रसेन जी का देव-ऋषियों ने गुण गाया। अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं..
बाँध पगड़ी सर पर अपने जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार होकर स्वर घोड़े पर जब चलते चारों और होती उनकी जय-जयकार अग्रसेन जयंती की बधाई हो…
आपने पशु-बली को रोका हर किसी को इसके लिए टोका परम्परा को आपने झुठलाया नए, न्यारे समाज को बना डाला.
दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता सबको मिले सुख और शांति अपार ऐसा हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार . अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं
बांध कर पगड़ी, जब अग्रसेन जी तैयार होते उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते, देखते सब लोग और कहते कि काश हम भी अग्रवाल होते.
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता मानव जन्म बार बार नहीं मिलता यूं तो जन्म मिल जाते हैं हजारों पर अग्रकुल में जन्म हर बार नहीं मिलता अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
जो भी जाता है मां के द्वार मां भरती है झोली खाली मां विपदा मिटाने वाली मां संकट हरने वाली।
May this Navratri brighten up your life With joy, wealth, and good health. Wishing you a Happy Navratri.
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।