love status in Hindi for WhatsApp
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है
बेनाम रखले अपना रिश्ता, नाम देंगे तो ये दुनिया बदनाम कर देगी !
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल है, तेरी दिल हर ख़ुशी और हर गम मुझे कबूल है !
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती, इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती।
फितरत हैं मोहब्बत करने वालो की नहीं मिले तो सब्र नहीं करते, मिल जाए तो कदर नहीं करते |
चुप चाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में, तुम पर नजर पडी तो गुमराह हो गए ।
मुझे सुकून पाने के लिए दवा की नहीं बल्कि तुम्हारे साथ की ज़रूरत है !
प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो, प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो,तो दूसरा मनाने में Perfect हो।
तू मेरा वो सपना है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ !
उससे बढ़कर मेरी खुशी क्या है, तुम सलामत रहो कमी क्या है,
चल चलें किसी ऐसी जगह, जहाँ कोई और ना हो, इश्क़ की रात हो और मोहब्बत का सवेरा हो !!
कहने को तो मेरा दिल एक है। लेकिन जिसको दिल दिया, वह हजारों में एक है।
सबसे खतरनाक वायरस, तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं।
हमारा कत्ल करने की, उनकी साजिश तो देखो, गुजरे जब करीब से, तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक़्ल में मंज़ूर है, यादें हो कि खुश्बू हो, या कि हो कि गुमान हो।
वो दुआ ही क्या… जिसमें तुम शामिल ना हो।
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझ कि मेरा दिल नहीं दुखता !
एक सच्चा रिश्ता कुछ भी नहीं मांगता वक्त और इज्जत के सिवा।
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे, इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे।
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती।
दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में, एक इश्क ना कर सका, एक इश्क भुला ना सका।
डरता हूँ ये कहने से की पसंद हो तुम मुझे, मेरी जिन्दगी बदल देगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी।
अच्छे तो बहुत मिले मगर तुमसा कोई न मिला।
दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है, करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा।
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना !
हमे कहाँ मालूम था कि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।
ना चाहा था कभी कुछ तुम्हे चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, ख्वाइशें पूरी हो गई !
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके।
बस जाते हैं दिल में इजाज़त लिए बगैर, वो जिन्हें हम ज़िन्दगी भर पा नहीं सकते |
भरी महफ़िल में दोस्ती का ज़िकर हुआ , हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और लोग वाह वाह कहने लगे।
रिश्ता होने से रिश्ता नही बनता, रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है !
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
हज़ारों चेहरों में एक तुम ही थे, जिस पर हम मर मिटे, वरना ना चाहतों की कमी थी, और ना चाहने वालो की।
अच्छा लगता है तेरा नाम, मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ।
पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं, मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।
जिस तरह से मैंने चाहा तुझे, कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे, तुझे सारी उम्र, बस तू कभी जिसे भूल न पाए, वो चाहत यक़ीनन हमारी होगी।
जो उसकी आँखों से बयाँ होते है, वो लफ्ज़ किताबों में कहां होते है !
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है, वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
अगर मुझे समझना चाहते हो तो, बस दिल से अपना समझो।
मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है? वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
तेरा ख्याल भी क्या गजब है? जरा कम आये तो आफत, जरा ज्यादा आये तो कयामत।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं। वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली, लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ।
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है, जब तक तुम साथ हो।
कुछ रिश्ते निभाने के लिए आपका, नासमझ बने रहना जरूरी है।
तुमने ना सुनी धडकन हमारी पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है, हमें हर पल उनकी याद आती है, दिल पूछता है बार-बार, हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें, क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।



















