
Love Status for Girl in Hindi
Latest collection of Love Status, Shayari, Images, Romantic Quotes and Love SMS for Girl in Hindi.
कितनी मोहब्बत है तुम से कोई सफाई नहीं देगें साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नहीं देगें।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिससे हो नहीं सकता उसी से कर रहे है हम ।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है, लगता है हमको भी प्यार हो रहा है !
मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
एक तुम और तुमसे मोहब्बत, बस इतनी सी जीने की चाह है हमारी।
तुमसे शुरू तुम पर ही खत्म मेरा इश्क भी तुम मेरी चाह भी तुम !
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की, उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार उसी का हो।
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से जब हम करेंगे तो बेहिसाब से !
बस यू ही मेरे मुस्कराने की, वजह बन रहे हो तुम, जिंदगी में न सही, मगर जिंदगी बन रहे हो तुम।
तुम मेरी वो कमी हो जो जिंदगी भर तुम्हारे सिवा कोई पूरी नहीं कर सकता।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से हो, हजार साल गुजरने पे भी जवान सी हो ।
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख, तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
खो गई हूं इस भीड़ में खुद को भूलती जा रही हूं पहले बात बात पर बहस किया करती थी अब खामोश हुए जा रही हूं!
प्रेम वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे प्रेम तो वो है जो सौ गलतियों को सुधार कर साथ दे !
किसी के पास ego है तो किसी के पास attitude है मेरे पास तो बस एक तू है और वो भी बड़ा क्यूट है।
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूछकर, हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है।
मेरे चेहरे की हसीं हो तुम, मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम, मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम।
मेरी एक ही ख्वाहिश हैं जो तुम हो मेरी एक चाहत है जो तुम हो एक ही मेरी दुआ एक ही मेरी फ़रियाद बस एक ही मेरी मोहब्बत है जो तुम हो सिर्फ तुम हो !
कभी यादें कभी बातें कभी पिछली मुलाकाते बहुत कुछ याद आता है तेरी एक याद आने से !
प्यार की बीमारी है सुबह दोपहर और शाम को जरुरत सिर्फ तुम्हारी है।