love status in Hindi for WhatsApp
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी भी हो जाऊं मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम की मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊं..
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना !
हमें उनकी और उनको हमारी परवाह है बस इतनी सी ही हमारी दुनिया है !
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है पर जो रिश्ते है उनमे जीवन होना जरूरी है |
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा मुलाकातें कम रही इंतजार ज्यादा रहा...
कितनी नन्ही सी परिभाषा है जीवन साथी की में शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन, में व्यर्थ...
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है वह अपना हो ना हो लेकिन दिल पर हमेशा उसी का राज रहता है !
कहां मिलेगा वह सुकून मुझे इस पूरे जग में जो सुकून मिलता है मुझे सिर्फ तेरे एक hug में !
आप मेरी वह इस्माइल हो जिसे देखकर घरवाले मुझ पर शक करते हैं..
बेवफा तो मेरा दिल है जो मेरा हो के भी मेरा नहीं है..
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।
ये जो तुम कहते रहते हो न की खुश रहा करो तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो !
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो, अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो
हम तो मोहबत के नाम से भी अनजान थे, एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया...
पता नहीं क्या बात है तुज में जो हर पल तुम्हे सोच कर भी मन नहीं भरता है..
प्यार हो जाता है करता है कौन हम तो कर देते हैं प्यार में जान भी कुर्बान लेकिन पता तो चले हम से प्यार करता है कौन !
एक तो पहली बार प्यार हुआ हुआ भी तो गलती से हुआ और किस्मत तो देखो गलत इंसान से हुआ..
मत पूछो वजह तुम पसंद हो मुझे बेवजह !



















