रात भर जागती हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर, जिसको दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है ।
उठती नहीं है आँखे किसी और की तरफ, पाबंद कर गयी है किसी की नजर मुझे !
मेरी नजर से कभी खुद को देखना,तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगे !
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो,तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता !
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है, जब से आप हमारे सपनो में आने लगे ।
जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे फिर से प्यार हो जाता है। Good Night
हसरत है दिल में बस तुझे पाने की, कोई और चाहत नहीं है इस दीवाने की, ग़िला मुझे तुझसे नहीं ख़ुदा से है, क्या जरूरत थी उसे तुझे इतना हसीं बनाने की!
तुम्हारा इंतज़ार हमें हर पल रहता है, हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है, तुम्हारे बिना धड़कने रूक जाती हैं हमारी, क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है!
तूने रुख से पर्दा क्या हटाया, बेईमान दिल मुँह को होने लगा, शर्मा कर तारें भी हैं छिपने लगे, महताब बादलों से जो निकलने लगा!
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे? Good Night
कुछ तो बात है तुझमे जो तुझे याद करने को ज़ी करता है, कुछ तो ख़ास है तुझमे जो तुझे बाहों में भरने को ज़ी करता है, मैं तेरे करीब हूँ भी या नहीं ये मैं जानता नहीं मगर ए दिलबर, फिर भी तेरी मोहब्बत में हद से गुजरने को जी करता है! Good Night
उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है! Good Night
तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है। Good Night
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब, ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं!
तुम्हारे गुस्से की भी कम्बख्त आदत सी हो गयी है, इश्क़ अधूरा सा लगता है जब तुम गुस्सा नहीं करते। Good Night
तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको, ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे! Good Night
तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी। Good Night