तुम्हारे गुस्से की भी कम्बख्त आदत सी हो गयी है, इश्क़ अधूरा सा लगता है जब तुम गुस्सा नहीं करते। Good Night
तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको, ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे! Good Night
तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी। Good Night
है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी, कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है!
जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो तो ये मोहब्बत है।
आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र, आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा! Good Night
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है! Good Night
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा! Good Night
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर, अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो!
है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों, ज़िन्दगी बीत जाती है पर सज़ा ख़त्म नहीं होती!
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब को गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है।
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही, तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा