इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्योंहार हो जाता है!
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है, तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!
जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा!
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है कहीं ईसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त गुड नाईट किये बिना सो रहा है।
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती है!
देखा फिर रात आ गई गुड नाईट कहने की बात आ गई हम बैठे थे सितारों के पनाह में चाँद को देखा तो आप की याद आ गई। गुड नाईट
नींद आती है पर हम सोते नहीं है रात भर जागने वाले बेवफा होता नहीं है। गुड नाईट
तेरी आँखों में रब दिखता हैं क्योकि सनम मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है।
ज़िन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है।
हसरत है सिर्फ तुम्हैं पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हैं इतना खूबसूरत बनाने की !
देखा फिर तो रात याद आ गयी गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारों की पनाह में जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
देखते है हम दोनों कैसे जुदा हो पाएंगे, तुम मुक्क़द्दर का लिखा मानते हो, हम दुआ आजमाएँगे।
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है!
रात में भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।