आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली, बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है, मैंने कहा रुक तो सही, पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं, जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है!
चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ, हो गई सुबह अब जाग जाओ, चाँद और सितारों अब कहो अलविदा, और इस नई सुबह में ढल जाओ।
हवाओ के साथ एक पैगाम भेजा हैं चिडियों की चेहचाहट के साथ एक अरमान भेजा हैं समय मिले तो जरुर पढ़ लेना हमने दिल से आपको सलाम भेजा हैं!
तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए।
पूछ लो इन् हवाओ से कितने बार हमने नाम पुकारा हैं तुम्हारा रात में तारो से और सुबह में सूरज से हर बार हाल पूछा हैं तुम्हारा!
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है, कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है, पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर मैंने तुझको जगाया है!
सुबह हर रोज आपको सुबह की ठंडी हवा जगाए और अगर जागने पर हमारी याद आये तो बिना हिचकिचाए हमे फ़ोन मिलाये!
कोयल ने सुरीली आवाज़ में गाना सुनाया, तो मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र आया, बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा, मुबारक हो तुमको ये नई हसीन सवेरा।
नींद न आई तुम्हे याद करने में इतने व्यस्थ थे क्या बताये दिल दे चुके हैं तुम्हे कभी कोई देखा नहीं, आप जितने मस्त हैं!
Friend से कब आप, Girlfriend बन गयी ये तो पता ही नहीं चला, अब लगता हैं ज़िन्दगी भर के लिए हमसफ़र भी बनोगे गर्लफ्रेंड से मेरी वाइफ बनोगे!
हर सुबह हो, मुस्कुराहट का मेला कभी पास न आये, ज़िन्दगी में कोई झमेला उगते सूरज और ताज़ी हवाओ के संग आपको मुबारक हो ये खुबसूरत सवेरा!
सुबह होने के साथ दुनिया आबाद होती है, आँख खुलने के बाद दिल में आपकी याद होती है, खुशियों की सौगात हों आपके आँचल में, मेरे होंठों पर यही फ़रियाद होती है।
हर दिन हर सुबह जब जब सूरज को देखता हु बस तेरा ही ख्याल आता हैं ऐसा लगता हैं जैसे तेरे बिन बस अँधेरा हैं मेरी ज़िन्दगी में!
जितनी प्यारी हँसी हैं आपकी उतना प्यार दिन हो आपका Good Morning
आपकी खिलती हुई हँसी को कोई चुरा ना पाये, कभी आपके आंखों में आंसू आ ना पाये, खुशियों की ऐसी बौछार हो ज़िन्दगी में कि कोई गम आपको छू भी ना पाये।
नई सुबह, नई सवेरा, सूरज की किरणें और ठंडी हवाओं का बसेरा, खुले आकाश में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये नई हसीन सवेरा।
मैं न तुमसे दूर होना चाहता हु मैं न तुम्हे खोना चाहता हु मैं तो बस तुम्हारी बाहों में बेफिक्र सोना चाहता हु!
आप इतनी खूबसूरत हो कि आपको देखकर रहा नहीं जाता, हर सुबह जब मेरी आंखे खुले तो, आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना काम किया नहीं जाता।
दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको, अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको, कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम, हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।