Broken Heart Shayari
दुनिया भाईचारे से नहीं भाईगिरी से चलती है!
फैसला भी तब होता है, जब ये भाई ऑर्डर देता है।
दुनिया जल चुकी है हमारी भाईगिरी से! अगर जलना सहन नहीं हो रहा है तो, हमारे पास आओ हम बुझाना भी जानते हैं!
पहले भोके फिर काटने लगें अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें
Road पर speed लिमिट Exam में time लिमिट Naukri में age लिमिट पर Humari दादागिरी में no लिमिट
बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बत किया था मैंने उनसे, और खबर इस पुरे कायनात को हो गई !
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
तुम चाहे जितना नाराज़ हो लो, मैं ऐतराज़ नहीं करूँगा किसी बात का !
चाहत इतनी थी की उनको बताई न गई, चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे, ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है, जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
इश्क़ में भी छुट्टी चाहिए थी उन्हें, न जाने इश्क़ को क्या समझ रखा है !
कोई अपना हमसे जब भी रूठ जाता है, ऐसा लगता साथ रब छूट जाता है.
सुन लेता हूँ मैं बोली, खामोशियों में भी तेरी, गूंजती है कुछ इस कदर तेरी बातें मेरे ज़हन में!
ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से, दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।
ज़रूरत से प्यार किया उसने मुझसे, क्या प्यार करना भी एक मज़बूरी थी उसकी ?
फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें, ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।
बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से, लेकिन वो बस इतना समझ ले की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends