मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में, हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में!

मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में, हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में!

Broken Heart Shayari

सुन लेता हूँ मैं बोली, खामोशियों में भी तेरी, गूंजती है कुछ इस कदर तेरी बातें मेरे ज़हन में!

सुन लेता हूँ मैं बोली, खामोशियों में भी तेरी, गूंजती है कुछ इस कदर तेरी बातें मेरे ज़हन में!

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से, दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से, दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

ज़रूरत से प्यार किया उसने मुझसे, क्या प्यार करना भी एक मज़बूरी थी उसकी ?

ज़रूरत से प्यार किया उसने मुझसे, क्या प्यार करना भी एक मज़बूरी थी उसकी ?

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें, ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें, ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से, लेकिन वो बस इतना समझ ले की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर !

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से, लेकिन वो बस इतना समझ ले की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर !

 बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है।

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है।

लिखता हूँ दिल-ऐ -दस्तूर, पर शायर नहीं हूँ मैं, न हूँ मैं उनसे दूर, तो कौन सा उनके करीब हूँ मैं !

लिखता हूँ दिल-ऐ -दस्तूर, पर शायर नहीं हूँ मैं, न हूँ मैं उनसे दूर, तो कौन सा उनके करीब हूँ मैं !

जिसने हम को चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।

जिसने हम को चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।

भीगा देती है निगाहें रातों में तकिये को, अब इसके सिवा मुझसे लिपटता ही कौन है !

भीगा देती है निगाहें रातों में तकिये को, अब इसके सिवा मुझसे लिपटता ही कौन है !

हमसफ़र थे आप कभी मेरे ख्वाबों में, बीच सफर में ही साथ छुटेगा, ऐसा कभी सोचा न था !

हमसफ़र थे आप कभी मेरे ख्वाबों में, बीच सफर में ही साथ छुटेगा, ऐसा कभी सोचा न था !

पिलाने वाले कुछ तो पिला दिया होता, शराब कम थी तो पानी मिला दिया होता!

पिलाने वाले कुछ तो पिला दिया होता, शराब कम थी तो पानी मिला दिया होता!

उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती, जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे!

उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती, जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे!

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

मोहब्बत एक हादसा कहो या फ़साना, जी तो मैं किसी में भी नहीं पाया !

मोहब्बत एक हादसा कहो या फ़साना, जी तो मैं किसी में भी नहीं पाया !

पसंद न आये मेरा साथ तो, बता देना मेहसूस भी नहीं, कर पाओगे उतना दूर चले जायगे!

पसंद न आये मेरा साथ तो, बता देना मेहसूस भी नहीं, कर पाओगे उतना दूर चले जायगे!

मेरे दिल में उन्होंने घर बना लिया, अब कैसे कहूँ किराये का मकान ले लो !

मेरे दिल में उन्होंने घर बना लिया, अब कैसे कहूँ किराये का मकान ले लो !

इश्क़ कोई क्यों करता है, इसे जान लेना जरूरी है, इसके बिना कैसे जिए कोई, बिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है!

इश्क़ कोई क्यों करता है, इसे जान लेना जरूरी है, इसके बिना कैसे जिए कोई, बिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है!

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे घुल के निखर गये, न जाने किसकी नज़र लगी कि हम ऐसे बिखरे की मर गये !

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे घुल के निखर गये, न जाने किसकी नज़र लगी कि हम ऐसे बिखरे की मर गये !