काश यह खूनी अलगाव न होता हे भगवान आपने यह चीज नही बनाई होगी हम उनसे न मिलेंगे न प्यार करेगे आपका जीवन फिर से अलग नही होगा !

काश यह खूनी अलगाव न होता हे भगवान आपने यह चीज नही बनाई होगी हम उनसे न मिलेंगे न प्यार करेगे आपका जीवन फिर से अलग नही होगा !

Judai Shayari

दिल को आता है जब भी ख्याल उनका, तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका, वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है, आज समझ आया है हमें सवाल उनका।

दिल को आता है जब भी ख्याल उनका, तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका, वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है, आज समझ आया है हमें सवाल उनका।

कोशिश तो होती है के, तेरी हर ख्वाइश पूरी करूँ, पर डर लगता है के तू ख्वाइश में मुझसे जुदाई न मांग ले।

कोशिश तो होती है के, तेरी हर ख्वाइश पूरी करूँ, पर डर लगता है के तू ख्वाइश में मुझसे जुदाई न मांग ले।

जिनकी आंखें सदियों से कटी हुई थी उन्होंने सदियों का अलगाव दिया है !

जिनकी आंखें सदियों से कटी हुई थी उन्होंने सदियों का अलगाव दिया है !

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।

जुदाइयों के जख्म दर्द-ए-जिंदगी ने भर दिए, तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।

जुदाइयों के जख्म दर्द-ए-जिंदगी ने भर दिए, तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आप की जुदाई में, आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते।

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आप की जुदाई में, आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते।

मैं उनसे कहने आया हूं कि मै तुम्हारे बिना रहूंगा उनके अलग होते ही जीवन में जान आ गई !

मैं उनसे कहने आया हूं कि मै तुम्हारे बिना रहूंगा उनके अलग होते ही जीवन में जान आ गई !

सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी, आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी, तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे, फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।

सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी, आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी, तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे, फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।

इन दूरियों को जुदाई मत कहना, इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना, हर मोड़ पर याद करेंगे आपको, ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना।

इन दूरियों को जुदाई मत कहना, इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना, हर मोड़ पर याद करेंगे आपको, ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना।

मुझे छोड़ने के लिए इतना बेताब मत होना तुझे मेरे दिल से जुदा होना है तेरी नज़रों से नही !

मुझे छोड़ने के लिए इतना बेताब मत होना तुझे मेरे दिल से जुदा होना है तेरी नज़रों से नही !

थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब, वो आए तो भी नींद न आई तमाम शब।

थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब, वो आए तो भी नींद न आई तमाम शब।

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !

ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ !

ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ !

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !

जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे रोते है मगर आँखो मे आँसूं नही होते !

जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे रोते है मगर आँखो मे आँसूं नही होते !

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो !

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो !

मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !

मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !

तेरे जाने के बाद सनम सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं तुझसे किया है इसी लिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !

तेरे जाने के बाद सनम सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं तुझसे किया है इसी लिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !