न खुशी खरीद पाता हूं, न गम बेच पता हूं फिर भी न जाने क्यूं, हर रोज़ कमाने जाता हूं!

न खुशी खरीद पाता हूं, न गम बेच पता हूं फिर भी न जाने क्यूं, हर रोज़ कमाने जाता हूं!

Mood Off Shayari

करने को मेरी तारीफ़ गर तुम्हें शब्द ना मिलें, तुम बिल्कुल मां की परछाई हो बस इतना बोल देना.

करने को मेरी तारीफ़ गर तुम्हें शब्द ना मिलें, तुम बिल्कुल मां की परछाई हो बस इतना बोल देना.

हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी, इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए।

हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी, इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए।

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों में इश्क़ अब डिजिटल हो गया, कौन करता है अब बातें रूह की इश्क़ अब फिजिकल हो गया.

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों में इश्क़ अब डिजिटल हो गया, कौन करता है अब बातें रूह की इश्क़ अब फिजिकल हो गया.

कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे, लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए।

कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे, लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए।

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती मोहब्बत वही है जिसके बाद मोहब्बत ना हो.

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती मोहब्बत वही है जिसके बाद मोहब्बत ना हो.

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं, एक उड़ता है तो दूसरा भी उड़ता है।

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं, एक उड़ता है तो दूसरा भी उड़ता है।

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

हमने न रखी तेरे सिवा. किसी और से मोहब्बत की आस. एक तू ही बहुत है मुझे. जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए.

हमने न रखी तेरे सिवा. किसी और से मोहब्बत की आस. एक तू ही बहुत है मुझे. जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए.

हो सके तो कभी आकर देख लेना, बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है।

हो सके तो कभी आकर देख लेना, बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है।

तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है!

तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है!

उदास आँखों में ख्वाब होंगे, कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे।

उदास आँखों में ख्वाब होंगे, कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे।

तू आग है तू शोला है एक बार बढ़ तो दुनिया जला देगा अपनी आंखें तो खोल दुनिया का इतिहास हिला देगा..

तू आग है तू शोला है एक बार बढ़ तो दुनिया जला देगा अपनी आंखें तो खोल दुनिया का इतिहास हिला देगा..

उसने मेरे प्यार का अजीब सबूत मांगा, इसे भूल जाओ, विश्वास करो कि मैं प्यार में हूँ,

उसने मेरे प्यार का अजीब सबूत मांगा, इसे भूल जाओ, विश्वास करो कि मैं प्यार में हूँ,

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर लें किसी को दो पल सुकूँन देकर दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर लें किसी को दो पल सुकूँन देकर दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

वो भूलता जा रहा है मुझे मेरे दिल ने उसे याद किया है जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!

वो भूलता जा रहा है मुझे मेरे दिल ने उसे याद किया है जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!

हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.

हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.