Safar Shayari
पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।
जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है!
निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता हमें उस तक का सफर तय करना होता है!
दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।
आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!
सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!
बिछड़ कर अचानक मुझे चौंका दिया उस ने अनसुलझे खयालों में उलझा दिया उस ने जिस की खुशीयाँ थी "शामील" मेरी दुआओं में तन्हाई का आज मुझे तोहफा दिया उस ने!
लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है, की कहाँ है वो, मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ!
इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब, न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते।
वक़्त बहुत कुछ चीन लेता है खैर मेरी तोह सिर्फ मुस्कराहट खुशियां और रातों की नींद थी।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends