भरी रहे अभी आँखों में उस के नाम की नींद वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा!

भरी रहे अभी आँखों में उस के नाम की नींद वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा!

Neend Shayari

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई हम न सोए रात थक कर सो गई !

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई हम न सोए रात थक कर सो गई !

ऐ नींद, तू कहाँ खो गई किस झोपड़ी में सो गई दौलत ने बिछाए बिस्तर तू ज़मीं पर ही  सो गई!

ऐ नींद, तू कहाँ खो गई किस झोपड़ी में सो गई दौलत ने बिछाए बिस्तर तू ज़मीं पर ही सो गई!

तेरी याद नींदे आने नहीं देती तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती सब सो रहे होते है इस वक़त और हम लगाते है बेवजह गश्त !

तेरी याद नींदे आने नहीं देती तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती सब सो रहे होते है इस वक़त और हम लगाते है बेवजह गश्त !

लगता है रात को भी बाते है अल्फाज मेरे तभी तो वह नींद को गुमराह करती है मेरे!

लगता है रात को भी बाते है अल्फाज मेरे तभी तो वह नींद को गुमराह करती है मेरे!

नींद के समंदर में ख्वाबो का जहाज है मौन बहे चला जाता है बिन किए कोई आवाज है!

नींद के समंदर में ख्वाबो का जहाज है मौन बहे चला जाता है बिन किए कोई आवाज है!

आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!

आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!

हमारे ख़्वाब चोरी हो गए हैं हमें रातों को नींद आती नहीं है!

हमारे ख़्वाब चोरी हो गए हैं हमें रातों को नींद आती नहीं है!

करीब आ के भी मेरी ना हुई कोई अपना ले गया मेरी नींद को!

करीब आ के भी मेरी ना हुई कोई अपना ले गया मेरी नींद को!

ऐसा नही है कि तेरी यादे मैं करवटे बदलता हूं नीदे शर्मीली है जरा बिस्तर से बाते करता हूं!

ऐसा नही है कि तेरी यादे मैं करवटे बदलता हूं नीदे शर्मीली है जरा बिस्तर से बाते करता हूं!

मोहब्बत में रात को नींद नही आती तो क्या हुआ हम भी  मोहब्बत के खिलाडी हैं. दोपहर को सो जाते हैं !

मोहब्बत में रात को नींद नही आती तो क्या हुआ हम भी मोहब्बत के खिलाडी हैं. दोपहर को सो जाते हैं !

उनको नींद ना आए तो बेचैन हो जाती हूं मैं एक ये ही तो जरिया है उनसे मुलाकात का!

उनको नींद ना आए तो बेचैन हो जाती हूं मैं एक ये ही तो जरिया है उनसे मुलाकात का!

नींद को आज भी शिक़वा है मेरी आँखो से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!

नींद को आज भी शिक़वा है मेरी आँखो से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!

ठीक हैं ख़फ़ा होना जुदा होना ठीक नहीं है इश्क़ होना ठीक हैं ख़ुदा होना ठीक नहीं है

ठीक हैं ख़फ़ा होना जुदा होना ठीक नहीं है इश्क़ होना ठीक हैं ख़ुदा होना ठीक नहीं है

जो खफा होगा , वही बेपनाह इश्क़ करेगा मुझसे, और जो बेपनाह इश्क़ करेगा, ओ खफा नहीं होगा.

जो खफा होगा , वही बेपनाह इश्क़ करेगा मुझसे, और जो बेपनाह इश्क़ करेगा, ओ खफा नहीं होगा.

मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना।

मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना।

कि ख़ूद से भी ख़फ़ा हो जाऊँगा मैं अगर तुझसे जुदा हो जाऊँगा मैं

कि ख़ूद से भी ख़फ़ा हो जाऊँगा मैं अगर तुझसे जुदा हो जाऊँगा मैं

वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा ख़फा है,  छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है.

वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा ख़फा है, छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है.

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार खफा होकर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए।

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार खफा होकर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए।