ख़फ़ा हैं एक-दूजे से मगर वो जब भी मिलते हैं ये सब कुछ भूल जाते हैं शिकायत कर नहीं पाते

ख़फ़ा हैं एक-दूजे से मगर वो जब भी मिलते हैं ये सब कुछ भूल जाते हैं शिकायत कर नहीं पाते

Khafa Shayar

मोहब्बत में रात को नींद नही आती तो क्या हुआ हम भी  मोहब्बत के खिलाडी हैं. दोपहर को सो जाते हैं !

मोहब्बत में रात को नींद नही आती तो क्या हुआ हम भी मोहब्बत के खिलाडी हैं. दोपहर को सो जाते हैं !

उनको नींद ना आए तो बेचैन हो जाती हूं मैं एक ये ही तो जरिया है उनसे मुलाकात का!

उनको नींद ना आए तो बेचैन हो जाती हूं मैं एक ये ही तो जरिया है उनसे मुलाकात का!

नींद को आज भी शिक़वा है मेरी आँखो से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!

नींद को आज भी शिक़वा है मेरी आँखो से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!

ठीक हैं ख़फ़ा होना जुदा होना ठीक नहीं है इश्क़ होना ठीक हैं ख़ुदा होना ठीक नहीं है

ठीक हैं ख़फ़ा होना जुदा होना ठीक नहीं है इश्क़ होना ठीक हैं ख़ुदा होना ठीक नहीं है

जो खफा होगा , वही बेपनाह इश्क़ करेगा मुझसे, और जो बेपनाह इश्क़ करेगा, ओ खफा नहीं होगा.

जो खफा होगा , वही बेपनाह इश्क़ करेगा मुझसे, और जो बेपनाह इश्क़ करेगा, ओ खफा नहीं होगा.

मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना।

मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना।

कि ख़ूद से भी ख़फ़ा हो जाऊँगा मैं अगर तुझसे जुदा हो जाऊँगा मैं

कि ख़ूद से भी ख़फ़ा हो जाऊँगा मैं अगर तुझसे जुदा हो जाऊँगा मैं

वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा ख़फा है,  छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है.

वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा ख़फा है, छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है.

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार खफा होकर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए।

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार खफा होकर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए।

लोग कहते हैं कि तू  अब भी ख़फ़ा है मुझसे, तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे.

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे, तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे.

तोड़कर अहदे-करम न आशना हो जाइये, बंदापरवर जाइये अच्छा खफा हो जाइये.

तोड़कर अहदे-करम न आशना हो जाइये, बंदापरवर जाइये अच्छा खफा हो जाइये.

आपकी सरकार है जी आप ही फ़रमाइए हम अगर बोले तो फ़िर हमसे खफ़ा हो जाओगे

आपकी सरकार है जी आप ही फ़रमाइए हम अगर बोले तो फ़िर हमसे खफ़ा हो जाओगे

इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले. वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते.

इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले. वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते.

थोड़ी ही सही मगर बाते तो किया करो, चुपचाप रहते हो तो खफा से लगती हो।

थोड़ी ही सही मगर बाते तो किया करो, चुपचाप रहते हो तो खफा से लगती हो।

न कोई गिला है, न तुम से ख़फ़ा है ग़मे-दिल की अब के न कोई दवा है

न कोई गिला है, न तुम से ख़फ़ा है ग़मे-दिल की अब के न कोई दवा है

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है.

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है.

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

ज़रा सी बात क्या मैं पूछ बैठा ख़ुदा जाने वो क्यों मुझसे ख़फ़ा है

ज़रा सी बात क्या मैं पूछ बैठा ख़ुदा जाने वो क्यों मुझसे ख़फ़ा है