Busy Shayari
ना वो सपना देखो जो टूट जाये ना वो हाथ थामो जो छुट जाये !
धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया !
कुछ लोग इतने गरीब होते है की देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है !
वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया !
बेखबर मत रहो यार, कभी खबर भी ले लिया करो हमारी, अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में, कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ !
तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की, जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ।
वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे साथ रहने के काबिल नही है जिन्होने तुम्हारे बुरे वक़्त मे तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !
इस लॉक डाउन में भी उसे फुर्सत नहीं क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नहीं।
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं। अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।
मै Busy हूँ ये झूठ आज के रिश्तो का सबसे बड़ा सच बन चूका है !
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में, पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में।
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है !
सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं, पर मैं सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ मैं।
कोई Busy नही है आज की तारिख मे सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नही चाहता !
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे !
यादो में तेरी अस्त हूँ मैं, फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मैं।
अजीब है यह शहर जहाँ लोग अपने मे मस्त है अपनो के लिए फुर्सत नही और अपने मे ही व्यस्त है !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends