Life Shayari
बेवजह मदद किया करो, बेतहाशा भगवान खुश होंगे
जब ज़िन्दगी आपके हिसाब से बदलके ना दे, बेहतर है तब खुद को ज़िन्दगी के हिसाब से बदल लेना
उसे किसी से मोहब्बत थी और वो मैं नहीं था ये बात मुझसे ज्यादा उसे रुलाती थी
कोई भो काम अगर भगवान को ध्यान में रखके किया जाता है, तो उसका पाप या पुण्य नहीं लगता।
अगर वक़्त को बर्बाद करोगे, तो ये भी बदला लेने में कसर नहीं छोड़ेगा
ये अलग बात है कि ख़ामोश खड़े रहते हैं फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे
शायद मुझे किसी से मोहब्बत नहीं हुई लेकिन यक़ीन सब को दिलाता रहा हूँ मैं
बस ज़िन्दगी की शर्तों पे जीते रहो, ज़िन्दगी क्या मौत भी मुस्कुराकर गले लगाएगी
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं
गलतियां तू भी करता है, गलतियां मैं भी करता हूँ दोनों ही हम इंसान है खुदा तू भी नहीं खुदा मैं भी नहीं
कुछ दिन से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं
कोई कुछ ना पाकर भी खुश है , और कोई सब कुछ खोकर भी नाखुश है।
दुनिया का सहारा कभी टिका नहीं करता और भगवान का सहारा कभी बिखरा नहीं करता
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती
तुम नही जानते मेरे लिए तुम क्या हो बस ये जान लो जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो।
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आप आप के लिए हम और हमारे लिए आप।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends