Best Friend Shayari
पहले लोग दिल से बात करते थे, अब लोग मतलब से बात करते है।
देखो सब को अपनी तलब लगी है, भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।
दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है दिल्लगी दोस्तों की शान होती है दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना असली दोस्त की पहचान होती है !
हम तो बस इतना उसूल रखते है जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !
तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं !
आकाश पर निगाहे हो तेरी मंजिल कदम चूमे तेरी यह दुआ है दिल से बेस्ट फ्रेंड मेरी !
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता !
दोस्ती वो नही जो जान देती है दोस्ती तो वह होती है जो मुस्कान देती है !
दोस्ती कभी छोटी या बड़ी नही होती बस उसे निभाने वाले बड़े होते है !
दोस्ती हैं तो साँसे हैं दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ है अगर नहीं हैं दोस्त का साथ तो आप एक ज़िंदा लाश हैं !
मुस्कान का कोई मोल नही होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नही होता ये तो बस दिल से जुड़े होते है!
अपनी दोस्ती भी एक अपसरा है जब भी आती है जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है !
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती और दोस्ती से बड़ी इस दुनिया में कोई इबादत नही होती !
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त तूझे याद करने की खता हम बार -बार न करते !
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे मेरे दोस्त की तकदीर मे एक मुस्कान लीख दे !
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया !
एक तेरी यारी का ही सातो जनम हक़दार हूँ मै तेरा यार हूँ मै !
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends