बनावट वज़्अ'-दारी में हो या बे-साख़्ता-पन में  हमें अंदाज़ वो भाता है जिस में कुछ अदा निकले

बनावट वज़्अ'-दारी में हो या बे-साख़्ता-पन में हमें अंदाज़ वो भाता है जिस में कुछ अदा निकले

Adaa Shayari

 बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है, अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं।

बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है, अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं।

आँखों से बगावत पे उतर आता है, इक अश्क अक्सर बागी हो जाता है।

आँखों से बगावत पे उतर आता है, इक अश्क अक्सर बागी हो जाता है।

जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की, जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई।

जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की, जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई।

कैसे रोकूँ जो अश्क आँखों से ढल जाते हैं, दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं।

कैसे रोकूँ जो अश्क आँखों से ढल जाते हैं, दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं।

 ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत है, मुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता।

ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत है, मुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता।

आँख ने अश्क बहाए भी तो सूख जाएंगे, दिल की बस्ती में ग़म की धूप है बहुत।

आँख ने अश्क बहाए भी तो सूख जाएंगे, दिल की बस्ती में ग़म की धूप है बहुत।

तुम्हारे तो रूठने का मतलब अदा हुयी, लेकिन हमारी तो जान निकल जाती हैं।

तुम्हारे तो रूठने का मतलब अदा हुयी, लेकिन हमारी तो जान निकल जाती हैं।

कुछ इस अदा से मोहब्बत-शनास होना है ख़ुशी के बाब में मुझ को उदास होना है

कुछ इस अदा से मोहब्बत-शनास होना है ख़ुशी के बाब में मुझ को उदास होना है

 तेरे अदाओ पे मरता हूँ, लव तुझे लव मैं करता हूँ।

तेरे अदाओ पे मरता हूँ, लव तुझे लव मैं करता हूँ।

 मोहब्बत को छोड़कर क्या नही मिलता बाजार में, हुस्न जिस्म चुंबन वादा अदा जो मन करे खरीद लो।

मोहब्बत को छोड़कर क्या नही मिलता बाजार में, हुस्न जिस्म चुंबन वादा अदा जो मन करे खरीद लो।

पामाल कर के पूछते हैं किस अदा से वो  इस दिल में आग थी मिरे तलवे झुलस गए

पामाल कर के पूछते हैं किस अदा से वो इस दिल में आग थी मिरे तलवे झुलस गए

 ना अदा से होंगी ना वफा से होंगी, अब मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद  होंगी।

ना अदा से होंगी ना वफा से होंगी, अब मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होंगी।

फूल कह देने से अफ़्सुर्दा कोई होता है  सब अदाएँ तिरी अच्छी हैं नज़ाकत के सिवा

फूल कह देने से अफ़्सुर्दा कोई होता है सब अदाएँ तिरी अच्छी हैं नज़ाकत के सिवा

 सुन पगली मेरी बोली एक अदा हैं. जिसपे तेरे जैसी 100 छोरीया  फिदा हैं।

सुन पगली मेरी बोली एक अदा हैं. जिसपे तेरे जैसी 100 छोरीया फिदा हैं।

ये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार  कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात

ये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात

बोले वो मुस्कुरा के बहुत इल्तिजा के ब'अद जी तो ये चाहता है तिरी मान जाइए

बोले वो मुस्कुरा के बहुत इल्तिजा के ब'अद जी तो ये चाहता है तिरी मान जाइए

दुपट्टा क्या रख लिया उसने सर पर, वो दुल्हन नजर आने लगी, उसकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी।

दुपट्टा क्या रख लिया उसने सर पर, वो दुल्हन नजर आने लगी, उसकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी।

 दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली, वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।

दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली, वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।