जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें, फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें, फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

Alvida Shayari

अक्सर मेरी अंधी आँखें पढ़ती हैं, बहते हुए पानी पर तेरा नाम लिखा

अक्सर मेरी अंधी आँखें पढ़ती हैं, बहते हुए पानी पर तेरा नाम लिखा

काम बिगड़े हुए बन जाते हैं अक्सर मेरे, जब कभी तेरी इनायत की नज़र होती है

काम बिगड़े हुए बन जाते हैं अक्सर मेरे, जब कभी तेरी इनायत की नज़र होती है

 जो लोग बहुत मीठे होते है, वो अक्सर मिर्च दे जाते है।

जो लोग बहुत मीठे होते है, वो अक्सर मिर्च दे जाते है।

रात गए अक्सर दिल के वीरानों में, इक साए का आना जाना होता है!

रात गए अक्सर दिल के वीरानों में, इक साए का आना जाना होता है!

किसान खेतों में अक्सर अपने ख़्वाबों को बोता है, और बदले में भूख की फसल काटता है।

किसान खेतों में अक्सर अपने ख़्वाबों को बोता है, और बदले में भूख की फसल काटता है।

मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है।

मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है।

मिले थे किसी मोड़ पर सोचा था कभी होंगे न जुड़ा, वक़्त ऐसा आया कि कहना पड़ा अलविदा।

मिले थे किसी मोड़ पर सोचा था कभी होंगे न जुड़ा, वक़्त ऐसा आया कि कहना पड़ा अलविदा।

जानता था उसे अलविदा कहते वक़्त की अब कभी नहीं मिलेंगे फिर भी ना जाने क्यों बोल आए की फिर मिलेंगे।

जानता था उसे अलविदा कहते वक़्त की अब कभी नहीं मिलेंगे फिर भी ना जाने क्यों बोल आए की फिर मिलेंगे।

वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी, उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं।

वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी, उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं।

 कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

उनसे अलविदा कहकर में खुश था क्योकि वो मुझे अलविदा कहकर खुश बहुत थे।

उनसे अलविदा कहकर में खुश था क्योकि वो मुझे अलविदा कहकर खुश बहुत थे।

 इन आँखों में तब सबसे ज्यादा नमी थी, जब उनके पास सिर्फ अलविदा कहने की कमी थी।

इन आँखों में तब सबसे ज्यादा नमी थी, जब उनके पास सिर्फ अलविदा कहने की कमी थी।

मुझे घायल कर गई तुम्हारी ये अदा  सिर्फ चार दिन की मोहब्बत और  फिर कर चले हमसे अलविदा ।

मुझे घायल कर गई तुम्हारी ये अदा सिर्फ चार दिन की मोहब्बत और फिर कर चले हमसे अलविदा ।

जब मोहब्बत थी तो सारी दुनिया को बता दिया आज अलविदा कहने भी दोस्त को भेजा उसने।

जब मोहब्बत थी तो सारी दुनिया को बता दिया आज अलविदा कहने भी दोस्त को भेजा उसने।

अलविदा कहने को दिल नही चाहता, दिमाग की बातें मैं दिल को कैसे समझाऊ।

अलविदा कहने को दिल नही चाहता, दिमाग की बातें मैं दिल को कैसे समझाऊ।

अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या।

अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या।

तेरा हमसफ़र कोई और ये मालूम है हमें, बस पिछले सफ़र के वास्ते अलविदा कहती जा।

तेरा हमसफ़र कोई और ये मालूम है हमें, बस पिछले सफ़र के वास्ते अलविदा कहती जा।

 तेरी मोहब्बत से ले कर तुझे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा।

तेरी मोहब्बत से ले कर तुझे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा।