अपनी आहट पे चौंकता हूँ मैं, किस की दुनिया में आ गया हूँ मैं।

अपनी आहट पे चौंकता हूँ मैं, किस की दुनिया में आ गया हूँ मैं।

Aahat Shayari

 हर इक आहट तिरी आमद का धोका, कभी तो लाज रख ले इस ख़ता की

हर इक आहट तिरी आमद का धोका, कभी तो लाज रख ले इस ख़ता की

पलट कर न पाया किसी को अगर, तो अपनी ही आहट से डर जाऊँगा

पलट कर न पाया किसी को अगर, तो अपनी ही आहट से डर जाऊँगा

मेरे क़दम की आहट पा कर, रात जो सहमी चौंक गया हूँ

मेरे क़दम की आहट पा कर, रात जो सहमी चौंक गया हूँ

शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं, सूरज डूब के मेरे घर में निकला था

शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं, सूरज डूब के मेरे घर में निकला था

मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ मांगी थी, कोई आहट न हो दर पर मेरे जब तू आए

मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ मांगी थी, कोई आहट न हो दर पर मेरे जब तू आए

जिसे न आने की क़स्में मैं दे के आया हूँ, उसी के क़दमों की आहट का इंतिज़ार भी है।

जिसे न आने की क़स्में मैं दे के आया हूँ, उसी के क़दमों की आहट का इंतिज़ार भी है।

 कोई हलचल है न आहट न सदा है कोई, दिल की दहलीज़ पे चुप-चाप खड़ा है कोई।

कोई हलचल है न आहट न सदा है कोई, दिल की दहलीज़ पे चुप-चाप खड़ा है कोई।

जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे, ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है।

जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे, ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है।

कोई दस्तक न कोई आहट थी, मुद्दतों वहम के शिकार थे हम।

कोई दस्तक न कोई आहट थी, मुद्दतों वहम के शिकार थे हम।

 मैं ने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी, कोई आहट न हो दर पर मिरे जब तू आए।।

मैं ने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी, कोई आहट न हो दर पर मिरे जब तू आए।।

कोई आवाज़ न न कोई हलचल है, ऐसी ख़ामोशी से गुज़रे तो गुज़र जाएँगे!

कोई आवाज़ न न कोई हलचल है, ऐसी ख़ामोशी से गुज़रे तो गुज़र जाएँगे!

कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई, दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है

कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई, दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है

ना करने वाले केवल बहाने ढूंढते हैं और करने वाले जरिया!

ना करने वाले केवल बहाने ढूंढते हैं और करने वाले जरिया!

जोश में किया गया हर अपराध होश में आने पर परेशान कर देता है!

जोश में किया गया हर अपराध होश में आने पर परेशान कर देता है!

सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी जाती है मन में जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान मर जाता है!

सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी जाती है मन में जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान मर जाता है!

खुश रहने का एकमात्र ताबीज है लोगों को छोड़कर खुद से उम्मीद रखना!

खुश रहने का एकमात्र ताबीज है लोगों को छोड़कर खुद से उम्मीद रखना!

जैसी भी हो जिंदगानी यूं ना गिला कीजिए खुशी गम दर्द मोहब्बत जो मिले मजा लीजिए..!

जैसी भी हो जिंदगानी यूं ना गिला कीजिए खुशी गम दर्द मोहब्बत जो मिले मजा लीजिए..!

अपने आप से अपनी दुख़ियारी की सीमा तय कर दो, और खुशियों की सीमा तोड़ दो। सुप्रभात बुधवार।

अपने आप से अपनी दुख़ियारी की सीमा तय कर दो, और खुशियों की सीमा तोड़ दो। सुप्रभात बुधवार।