कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।

कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।

Asar Shayari

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

 तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई, यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई, था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई ।

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई, यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई, था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई ।

 सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।

सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।

आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है।

आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है।

अचानक मुझे थकावट महसूस हुई, और मैं केवल यह जानने के लिए आराम करने के लिए रुक गया कि मैं फिर से नहीं उठ सकता।

अचानक मुझे थकावट महसूस हुई, और मैं केवल यह जानने के लिए आराम करने के लिए रुक गया कि मैं फिर से नहीं उठ सकता।

कभी मशरूफ  लम्हों में  अचानक दिल जो धड़के  तुम्हारा,  समझ लेना मोहब्बत का इशारा है. तुम्हें हमने पुकारा है।

कभी मशरूफ लम्हों में अचानक दिल जो धड़के तुम्हारा, समझ लेना मोहब्बत का इशारा है. तुम्हें हमने पुकारा है।

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

 बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।

बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।

 वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।

वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।

बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ।

बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ।

 इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही

इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही

 चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।

खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया।

खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया।

ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है।

ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है।

झे चाहने वालों की तादात बढती  जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ  मे थोड़ा असर लाओ।

झे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ।