ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है।

ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है।

Asar Shayari

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

 कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।

कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।

 बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।

बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।

 वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।

वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।

बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ।

बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ।

 इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही

इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही

 चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।

खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया।

खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया।

झे चाहने वालों की तादात बढती  जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ  मे थोड़ा असर लाओ।

झे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ।

 इस धड़कते दिल का साज तुम हो मेरी बेताबियों का राज तुम हो।  कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की  जब सारी तकलीफ का इलाज तुम हो।

इस धड़कते दिल का साज तुम हो मेरी बेताबियों का राज तुम हो। कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की जब सारी तकलीफ का इलाज तुम हो।

इश्क़ का क्या हुआ है असर देखें, आप ही आप हैं अब जिधर देखें।

इश्क़ का क्या हुआ है असर देखें, आप ही आप हैं अब जिधर देखें।

बाजार में जब पानी पूरी देखती हूँ, होश ना खबर होता है, ना जाने ये कैसा असर होता है।

बाजार में जब पानी पूरी देखती हूँ, होश ना खबर होता है, ना जाने ये कैसा असर होता है।

लफ्जों से क्या मुकाबला नज़रों के वार का असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबां प्यार का।

लफ्जों से क्या मुकाबला नज़रों के वार का असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबां प्यार का।

यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनियाँ पर, हाल भी पूछो तो लोग समझते है की कोई काम होगा।

यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनियाँ पर, हाल भी पूछो तो लोग समझते है की कोई काम होगा।

हमनें दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िंदा किया है, हमनें नफ़रत को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है।

हमनें दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िंदा किया है, हमनें नफ़रत को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है।

  कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा।

कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।