गो बरसती नहीं सदा आँखें  अब्र तो बारा मास होता है

गो बरसती नहीं सदा आँखें अब्र तो बारा मास होता है

Abr Shayari

हम ने बरसात के मौसम में जो चाही तौबा  अब्र इस ज़ोर से गरजा कि इलाही तौबा

हम ने बरसात के मौसम में जो चाही तौबा अब्र इस ज़ोर से गरजा कि इलाही तौबा

अब्र बरसे तो इनायत उस की शाख़ तो सिर्फ़ दुआ करती है

अब्र बरसे तो इनायत उस की शाख़ तो सिर्फ़ दुआ करती है

इधर से अब्र उठ कर जो गया है हमारी ख़ाक पर भी रो गया है

इधर से अब्र उठ कर जो गया है हमारी ख़ाक पर भी रो गया है

अब्र लिखती है कहीं और घटा लिखती है रोज़ इक ज़ख़्म मिरे नाम हवा लिखती है

अब्र लिखती है कहीं और घटा लिखती है रोज़ इक ज़ख़्म मिरे नाम हवा लिखती है

बरसात का मज़ा तिरे गेसू दिखा गए  अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए

बरसात का मज़ा तिरे गेसू दिखा गए अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए

ये चाँद बीते ज़मानों का आइना होगा भटकते अब्र में चेहरा कोई बना होगा

ये चाँद बीते ज़मानों का आइना होगा भटकते अब्र में चेहरा कोई बना होगा

बरसात का मज़ा तिरे गेसू दिखा गए अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए

बरसात का मज़ा तिरे गेसू दिखा गए अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए

सब्ज़ा ओ गुल कहाँ से आए हैं  अब्र क्या चीज़ है हवा क्या है

सब्ज़ा ओ गुल कहाँ से आए हैं अब्र क्या चीज़ है हवा क्या है

फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं  हवा कहती है मुझ से ये तमाशा कैसा लगता है

फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं हवा कहती है मुझ से ये तमाशा कैसा लगता है

ये एक अब्र का टुकड़ा कहाँ कहाँ बरसे तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है

ये एक अब्र का टुकड़ा कहाँ कहाँ बरसे तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है

 हम ने बरसात के मौसम में जो चाही तौबा अब्र इस ज़ोर से गरजा कि इलाही तौबा।

हम ने बरसात के मौसम में जो चाही तौबा अब्र इस ज़ोर से गरजा कि इलाही तौबा।

 शतरंज का तो खिलाड़ी हूँ, लेकिन मोहब्बत में अनाड़ी हूँ।

शतरंज का तो खिलाड़ी हूँ, लेकिन मोहब्बत में अनाड़ी हूँ।

नारी हूँ मैं, तुम भी नजरें ना फेरना, प्यार में हार जाऊँगी, ये इश्क़ न खेल है जाना।

नारी हूँ मैं, तुम भी नजरें ना फेरना, प्यार में हार जाऊँगी, ये इश्क़ न खेल है जाना।

चली गई वो किसी और के साथ, सच में मैं मोहब्बत के इस खेल में अनाड़ी निकला ।

चली गई वो किसी और के साथ, सच में मैं मोहब्बत के इस खेल में अनाड़ी निकला ।

अनारी सी बातों में छुपी है दिल की बात, कैसे कह दूँ तुमसे, हो गया है प्यार ।

अनारी सी बातों में छुपी है दिल की बात, कैसे कह दूँ तुमसे, हो गया है प्यार ।

 वो चाँद खिला वो तारे हंसे ये रात अजब मतवली है, समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी है।

वो चाँद खिला वो तारे हंसे ये रात अजब मतवली है, समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी है।

अनाड़ी बन गया हूँ तेरे प्यार में, क्या अब कबाड़ी बनाओगी प्रिये।

अनाड़ी बन गया हूँ तेरे प्यार में, क्या अब कबाड़ी बनाओगी प्रिये।

हर गम हँसकर झेल जाता हूँ, अनाड़ी हूँ जनाब लेकिन अच्छा खेल जाता हूँ ।

हर गम हँसकर झेल जाता हूँ, अनाड़ी हूँ जनाब लेकिन अच्छा खेल जाता हूँ ।