सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी सच है दुनिया वालों कि हम हैं अनाड़ी!

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी सच है दुनिया वालों कि हम हैं अनाड़ी!

Anari Shayari

अनाड़ी बन गया हूँ तेरे प्यार में, क्या अब कबाड़ी बनाओगी प्रिये।

अनाड़ी बन गया हूँ तेरे प्यार में, क्या अब कबाड़ी बनाओगी प्रिये।

हर गम हँसकर झेल जाता हूँ, अनाड़ी हूँ जनाब लेकिन अच्छा खेल जाता हूँ ।

हर गम हँसकर झेल जाता हूँ, अनाड़ी हूँ जनाब लेकिन अच्छा खेल जाता हूँ ।

अपने दर्द का खुद शिकारी हूँ, चलो ये भी अच्छा हैं मैं अनाड़ी हूँ।

अपने दर्द का खुद शिकारी हूँ, चलो ये भी अच्छा हैं मैं अनाड़ी हूँ।

बहुत कम होते राजा दुनिया में, बाकी सारे अनाड़ी है. पहचानो हमें हम शतरंज के पुराने खिलाड़ी हैं।

बहुत कम होते राजा दुनिया में, बाकी सारे अनाड़ी है. पहचानो हमें हम शतरंज के पुराने खिलाड़ी हैं।

सच कहते हैं लोग मैं अनाड़ी हूँ, क्युकि मुझे किसी के जज़्बात से खेलना नहीं आया।

सच कहते हैं लोग मैं अनाड़ी हूँ, क्युकि मुझे किसी के जज़्बात से खेलना नहीं आया।

गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं।

गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं।

तूने मुझे अनाड़ी समझा कर गलती कर दी, मैं भी खिलाड़ी हूँ तेरी तरह, बस फरक इतना हैं तुम दिल से खेलती हो और मैं दिमाग से।

तूने मुझे अनाड़ी समझा कर गलती कर दी, मैं भी खिलाड़ी हूँ तेरी तरह, बस फरक इतना हैं तुम दिल से खेलती हो और मैं दिमाग से।

 छोड़ दिया था सबने कभी समझ कर उसे अनाड़ी आँखें भर आई जब मैंने पाया भैया जी तो हैं बहुत बड़े खिलाड़ी।

छोड़ दिया था सबने कभी समझ कर उसे अनाड़ी आँखें भर आई जब मैंने पाया भैया जी तो हैं बहुत बड़े खिलाड़ी।

छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है, हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है।

छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है, हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है।

 काश तुझ पर भी लागू होता

काश तुझ पर भी लागू होता "सूचना का अधिकार" ऐ-जिन्दगी ! मुझे तुझसे भी कई, सवाल पूछने थे।

न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं। दिलों पर कब्जे बस, अपने व्यवहार से मिलते हैं।

न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं। दिलों पर कब्जे बस, अपने व्यवहार से मिलते हैं।

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।

अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है।

अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है।

भूल गये हमको ये उनका अधिकार था, हम कैसे भुलते हम को तो प्यार था।

भूल गये हमको ये उनका अधिकार था, हम कैसे भुलते हम को तो प्यार था।

 इस धरती पर अगर किसी को सीना तानकर चलने का अधिकार हो, तो वह धरती से धन-धान्य पैदा करने वाले किसान को ही है।

इस धरती पर अगर किसी को सीना तानकर चलने का अधिकार हो, तो वह धरती से धन-धान्य पैदा करने वाले किसान को ही है।

हक है इसलिये अधिकार जताते है, दिल के साफ़ है इसलिये प्यार जताते है।

हक है इसलिये अधिकार जताते है, दिल के साफ़ है इसलिये प्यार जताते है।

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।

 फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर!

फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर!