Adhikaar Shayari
अपने दर्द का खुद शिकारी हूँ, चलो ये भी अच्छा हैं मैं अनाड़ी हूँ।
बहुत कम होते राजा दुनिया में, बाकी सारे अनाड़ी है. पहचानो हमें हम शतरंज के पुराने खिलाड़ी हैं।
सच कहते हैं लोग मैं अनाड़ी हूँ, क्युकि मुझे किसी के जज़्बात से खेलना नहीं आया।
गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं।
तूने मुझे अनाड़ी समझा कर गलती कर दी, मैं भी खिलाड़ी हूँ तेरी तरह, बस फरक इतना हैं तुम दिल से खेलती हो और मैं दिमाग से।
छोड़ दिया था सबने कभी समझ कर उसे अनाड़ी आँखें भर आई जब मैंने पाया भैया जी तो हैं बहुत बड़े खिलाड़ी।
छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है, हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है।
सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी सच है दुनिया वालों कि हम हैं अनाड़ी!
काश तुझ पर भी लागू होता "सूचना का अधिकार" ऐ-जिन्दगी ! मुझे तुझसे भी कई, सवाल पूछने थे।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।
अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है।
भूल गये हमको ये उनका अधिकार था, हम कैसे भुलते हम को तो प्यार था।
इस धरती पर अगर किसी को सीना तानकर चलने का अधिकार हो, तो वह धरती से धन-धान्य पैदा करने वाले किसान को ही है।
हक है इसलिये अधिकार जताते है, दिल के साफ़ है इसलिये प्यार जताते है।
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।
फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर!
जो जीवन में दूसरों के प्रति न अपने अधिकार मानता है, न कर्तव्य, वह पशु है।
अधिकार की लड़ाई अकेले ही लड़नी होती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends