बना दे मुझे तेरे दिल का ADMIN फिर देख। तेरे दिल के आंगन में खुशियाँ ADD कर दूंगी।

बना दे मुझे तेरे दिल का ADMIN फिर देख। तेरे दिल के आंगन में खुशियाँ ADD कर दूंगी।

Aangan Shayari

एक आईने की दुकान की दीवार पर लिखा था तेरी पहचान ही न खो जाए कहीं, इतने चेहरे न बदल।

एक आईने की दुकान की दीवार पर लिखा था तेरी पहचान ही न खो जाए कहीं, इतने चेहरे न बदल।

जाने किस किरदार की काई मेरे घर में आ पहुँची अब तो 'ज़फ़र' चलना है मुश्किल आँगन की चिकनाई में

जाने किस किरदार की काई मेरे घर में आ पहुँची अब तो 'ज़फ़र' चलना है मुश्किल आँगन की चिकनाई में

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए। जिस का हम-साये के आँगन में भी साया जाए।

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए। जिस का हम-साये के आँगन में भी साया जाए।

बनके चराग हम जलते रहे जिनके आंगन मे। बुझने के बाद मालूम हुआ वहाँ अंधेरा ही ना था।

बनके चराग हम जलते रहे जिनके आंगन मे। बुझने के बाद मालूम हुआ वहाँ अंधेरा ही ना था।

पलट न जाएँ हमेशा को तेरे आँगन से गुदाज़ लम्हों की बे-ख़्वाब आहटों से न रूठ

पलट न जाएँ हमेशा को तेरे आँगन से गुदाज़ लम्हों की बे-ख़्वाब आहटों से न रूठ

बरस रही है उदासी तमाम आँगन में  वो रत-जगों की हवेली बड़े अज़ाब में है

बरस रही है उदासी तमाम आँगन में वो रत-जगों की हवेली बड़े अज़ाब में है

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में जहाँ जले राधे की ज्योति।

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में जहाँ जले राधे की ज्योति।

हमारे घर के आँगन में सितारे बुझ गए लाखों  हमारी ख़्वाब गाहों में न चमका सुब्ह का सूरज

हमारे घर के आँगन में सितारे बुझ गए लाखों हमारी ख़्वाब गाहों में न चमका सुब्ह का सूरज

एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात। दिल की यही ख्वाहिश के भीगूँ तेरे साथ।

एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात। दिल की यही ख्वाहिश के भीगूँ तेरे साथ।

फैलते हुए शहरो अपनी वहशतें रोको मेरे घर के आँगन पर आसमान रहने दो

फैलते हुए शहरो अपनी वहशतें रोको मेरे घर के आँगन पर आसमान रहने दो

ख़मोशी के हैं आँगन और सन्नाटे की दीवारें ये कैसे लोग हैं जिन को घरों से डर नहीं लगता

ख़मोशी के हैं आँगन और सन्नाटे की दीवारें ये कैसे लोग हैं जिन को घरों से डर नहीं लगता

आँगन में देख के चुगते दाना चिड़ियाँ को। लगा ऐसा के जिंदगी यूँ भी कितनी हसीन है।

आँगन में देख के चुगते दाना चिड़ियाँ को। लगा ऐसा के जिंदगी यूँ भी कितनी हसीन है।

उसे छत पर टंगे आलीशान झूमर पसंद थे। और मेरा दिल किसी आँगन में जलते दीप का दीवाना था।

उसे छत पर टंगे आलीशान झूमर पसंद थे। और मेरा दिल किसी आँगन में जलते दीप का दीवाना था।

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए  जिस का हम-साए के आँगन में भी साया जाए

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए जिस का हम-साए के आँगन में भी साया जाए

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में। जीवन में खुश्बू बेटी के आने से ही होगी।।

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में। जीवन में खुश्बू बेटी के आने से ही होगी।।

रहती है छाँव क्यों मेरे आँगन में थोड़ी देर। इस जुर्म पर पड़ोस का वो पेड़ कट गया।

रहती है छाँव क्यों मेरे आँगन में थोड़ी देर। इस जुर्म पर पड़ोस का वो पेड़ कट गया।

दीवारे खिंचती है घर के आंगन मे भी। इंसान कहीं भी समझौता नहीं करता।

दीवारे खिंचती है घर के आंगन मे भी। इंसान कहीं भी समझौता नहीं करता।

तेरे इश्क़ में भीगने का मन है जालीम। मेरे दिल के आँगन में जारा जम के बरसना तूम।

तेरे इश्क़ में भीगने का मन है जालीम। मेरे दिल के आँगन में जारा जम के बरसना तूम।