हर तरफ़ आग है और आग लगाने वाले लगता है बुझ गए लोग आग बुझाने वाले

हर तरफ़ आग है और आग लगाने वाले लगता है बुझ गए लोग आग बुझाने वाले

Aag Shayari

 मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें ये लीजे आप का घर आ गया है हाथ छोड़ें ।

मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें ये लीजे आप का घर आ गया है हाथ छोड़ें ।

ये काम दोनों तरफ हुआ है उसे भी आदत पड़ी है मेरी

ये काम दोनों तरफ हुआ है उसे भी आदत पड़ी है मेरी

मैं क्या कहूँ के मुझे सब्र क्यूँ नहीं आता मैं क्या करूँ के तुझे देखने की आदत है

मैं क्या कहूँ के मुझे सब्र क्यूँ नहीं आता मैं क्या करूँ के तुझे देखने की आदत है

एक आदत सी बन गई है तू और आदत कभी नहीं जाती

एक आदत सी बन गई है तू और आदत कभी नहीं जाती

किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम, हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो।

किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम, हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो।

अपनी आदत कि सब से सब कह दें शहर का है मिज़ाज सन्नाटा!

अपनी आदत कि सब से सब कह दें शहर का है मिज़ाज सन्नाटा!

 आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर, एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया।

आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर, एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया।

अपनी इस आदत पे ही इक रोज़ मारे जाएँगे कोई दर खोले न खोले हम पुकारे जाएँगे!

अपनी इस आदत पे ही इक रोज़ मारे जाएँगे कोई दर खोले न खोले हम पुकारे जाएँगे!

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में!

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में!

 ये बात जान के हैरत नहीं हुई मुझको, की मेरी आग से रोशन रहा सितारा मेरा।

ये बात जान के हैरत नहीं हुई मुझको, की मेरी आग से रोशन रहा सितारा मेरा।

इश्क़ का मो'जिज़ा बताऊँ मैं आग बारिश की तरह लगती है

इश्क़ का मो'जिज़ा बताऊँ मैं आग बारिश की तरह लगती है

वो आग, हवा, संत की बानी की तरह है काटोगे उसे कैसे जो पानी की तरह है

वो आग, हवा, संत की बानी की तरह है काटोगे उसे कैसे जो पानी की तरह है

 हमारी नफरतों की आग में सब कुछ न जल जाये, की इस बस्ती में हम दोनों को आइंदा भी रहना है!

हमारी नफरतों की आग में सब कुछ न जल जाये, की इस बस्ती में हम दोनों को आइंदा भी रहना है!

ये कौन आग लगाने पे है यहां मामूर ये कौन शहर को मक़्तल बनाने वाला है!

ये कौन आग लगाने पे है यहां मामूर ये कौन शहर को मक़्तल बनाने वाला है!

कुछ लोग है जो हमको आग समझते है, और हम है कि जुगनुओं को भी चराग समझते हैं।

कुछ लोग है जो हमको आग समझते है, और हम है कि जुगनुओं को भी चराग समझते हैं।

आग कहीं भी लग सकती है इस बरसात के मौसम में, बादल की आँखों से टपका हर आंसू अंगारा है!

आग कहीं भी लग सकती है इस बरसात के मौसम में, बादल की आँखों से टपका हर आंसू अंगारा है!

 आग का क्या है पल दो पल में लगती है बुझते बुझते एक ज़माना लगता है!

आग का क्या है पल दो पल में लगती है बुझते बुझते एक ज़माना लगता है!

पेड़ का दुख तो कोई पूछने वाला ही न था अपनी ही आग में जलता हुआ साया देखा!

पेड़ का दुख तो कोई पूछने वाला ही न था अपनी ही आग में जलता हुआ साया देखा!