अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना  बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

Aashiyana Shayari

तेरी मर्ज़ी थी तू चाहे जो बना देता मेरा लेकिन तूने आदमी तोड़ कर पत्थर नहीं बनाना था

तेरी मर्ज़ी थी तू चाहे जो बना देता मेरा लेकिन तूने आदमी तोड़ कर पत्थर नहीं बनाना था

 देवताओं का ख़ुदा से होगा काम आदमी को आदमी दरकार है

देवताओं का ख़ुदा से होगा काम आदमी को आदमी दरकार है

दुनिया का तो पता नहीं आदमी एक बहाना है

दुनिया का तो पता नहीं आदमी एक बहाना है

 इसी लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं, तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं

इसी लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं, तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे, बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला!

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे, बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला!

 हर आदमी में होते हैं दस-बीस आदमी, जिसको भी देखना बड़े गौर से देखना!

हर आदमी में होते हैं दस-बीस आदमी, जिसको भी देखना बड़े गौर से देखना!

आदमी होता है माहौल से अच्छा या बुरा जानवर घर में रखे जाएं तो इन्सान से हैं

आदमी होता है माहौल से अच्छा या बुरा जानवर घर में रखे जाएं तो इन्सान से हैं

देखें क़रीब से भी तो अच्छा दिखाई दे इक आदमी तो शहर में ऐसा दिखाई दे

देखें क़रीब से भी तो अच्छा दिखाई दे इक आदमी तो शहर में ऐसा दिखाई दे

जिसको बसना है ज़न्नत में वो बेशक़ जाकर बसे..... अपना तो आशियाना भाईयों के दिल में है....

जिसको बसना है ज़न्नत में वो बेशक़ जाकर बसे..... अपना तो आशियाना भाईयों के दिल में है....

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,  दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

काफिले ख्वाबों के आँखों से गुज़रे सारी रात. कम्बख्त नींद ही थी जिसे आशियाना न मिला।

काफिले ख्वाबों के आँखों से गुज़रे सारी रात. कम्बख्त नींद ही थी जिसे आशियाना न मिला।

 ये जिन्दगी है, जिन्दगी में तो तूफान तो हर रोज आयेंगे, तिनका-तिनका जोड़ कर फिर से आशियाना बनायेंगे।

ये जिन्दगी है, जिन्दगी में तो तूफान तो हर रोज आयेंगे, तिनका-तिनका जोड़ कर फिर से आशियाना बनायेंगे।

पुकार लीजिए प्यार से हमें, हम दौड़े चले आयेंगे. आपका दिल ही तो है मेरा आशियाना, इसे छोड़  कर अब  और कहाँ  जायेंगे।।

पुकार लीजिए प्यार से हमें, हम दौड़े चले आयेंगे. आपका दिल ही तो है मेरा आशियाना, इसे छोड़ कर अब और कहाँ जायेंगे।।

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।

वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं, वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं, पर ये बात सब से छुपाना हैं, की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं।

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं, वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं, पर ये बात सब से छुपाना हैं, की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं।

चलो चाँद के पार चलते हैं, वही एक आशियाना बसाते हैं !

चलो चाँद के पार चलते हैं, वही एक आशियाना बसाते हैं !