Chai Lover Shayari
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय, हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
चाय के नशे का आलम तो कुछ, यह है गालिब कोई राई भी दे, तो अदरक वाली बोल देते हैं !
इक चाय सा नशा है तुझमे भी यारा, सुबह होते ही तुमारी तलब लग जाती है !
सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और हाथ में वो चाय !
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो, हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है !
ये चाय की लत भी बड़ी खराब है, तन्हाई में भी दिलाती तेरी ही याद है !
इश्क में दर्द का होना लाजमी है, क्योंकि बिना चीनी की चाय फीकी लगती है !
अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब, ये चाय है सबको एक सा सुकून देती है !
जैसे शाम ढलती जा रही है, तुम्हारे संग चाय की तलब, बढ़ती जा रही है।
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के !
यादों में आप और हाथ में चाय हो, फिर उस सुबह की क्या बात हो !
मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए !
मेरे अलावा किसी और को अपना, दिलबर बना कर देख ले. तेरी हर धड़कन कहेगी, उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी..
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे, एक कान के नीचे लगा दूंगी तो पल में सुधर जाओगे.
बहुत देर कर दी दिलबर मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिसको कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी..
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकून बहुत मिलता है दिलबर तुझे अपना सोचकर.
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम दिलबर, तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम दिलबर..
यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं. ना सीने की धड़कन रुकती है दिलबर, ना तुम्हारी याद.
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends