Dikhawa Shayari
दिखावे की “मोहब्बत” तो जमाने को है ‘हमसे’ पर, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी…
अब तो दोस्त भी रूठने लगे हैं, शायद मेरे “दिखावे” से ऊबने लगे हैं.
दिखावा_मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का हम ‘खामोश’ तो है लेकिन ना-समझ नहीं !
‘शून्य’ को छोड़ “संख्याओं” से दोस्ती की संख्याओं ने फिर से शून्य ही बना डाला !
बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा, आज हाथ उठे भी “मदद” को तो दिखावे के लिए !
जो लोग दिखावे में विश्वास करते हैं, वे हमेशा “बेचैन” फिरते हैं.
जिन्दगी में दिखावा इतना भी न करें कि जिन्दगी के आख़िरी पल “अफ़सोस” में गुजारना पड़े.
अच्छे होते है बुरे लोग कम से कम अच्छे ‘होने’ का दिखावा नहीं करते !
जब दिखावे की मोहब्बत का चलन आम हुआ हम से “क़ुदरत” ने कहा दूर से ही बात करो!
डुबो दे अपनी कश्ती को,किनारा ढूँढने वाले ये दरिया-ए-मोहब्बत है, यहाँ साहिल नहीं मिलता।
कतरा_कतरा बिखर जाएंगे किसी लहरो की तरह मौत आने तक तेरा इंतजार करेंगे किसी दरिया की तरह।
दूर से ही बस दरिया दरिया लगता है डूब के देखो कितना प्यासा लगता है
ना नाप मेरे प्यार की गहराई ये तो गहरा दारिया है उतरना तो है आसान निकालना उतना ही मुश्किल है।
मैं वो दरिया हूँ जिस का इम्कान नहीं है बहने का
रात के जिस्म में जब पहला पियाला उतरा दूर दरिया में मेरे चाँद का हाला उतरा
तेरी निगाहे थी या कोई गहरा दरिया था खतरा था हमें भी लेकिन इसमे उतरना भी जरूरी था।
शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को
समंदर में तूफ़ान उठा है दरिया तेरी खैर नहीं चिरते हुए जाएंगे आज तुझे भी आज तुझ पर भी कोई रहम नहीं।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends