ये दरिया भी तो लहरों के इंतजार में रहता है मिलने कब आएगी बेकरार रहता है।

ये दरिया भी तो लहरों के इंतजार में रहता है मिलने कब आएगी बेकरार रहता है।

Dariya Shayari

एक दरिया है यहाँ पर दूर तक फैला हुआ आज अपने बाजुओं को देख पतवारें न देख

एक दरिया है यहाँ पर दूर तक फैला हुआ आज अपने बाजुओं को देख पतवारें न देख

तुम समंदर की बात करते हो यहाँ आँखों से दरिया बहता है

तुम समंदर की बात करते हो यहाँ आँखों से दरिया बहता है

दरिया तेरी खैर नहीं  लहरे भी तुझसे टकराएगी  खुद बिखर जाएगी और इल्जाम तुझ पर लगेगा।

दरिया तेरी खैर नहीं लहरे भी तुझसे टकराएगी खुद बिखर जाएगी और इल्जाम तुझ पर लगेगा।

इक और दरिया का सामना था 'मुनीर' मुझ को मैं एक दरिया के पार उतरा तो मैं ने देखा

इक और दरिया का सामना था 'मुनीर' मुझ को मैं एक दरिया के पार उतरा तो मैं ने देखा

चाँद चेहरा, ज़ुल्फ़ दरिया, बात ख़ुशबू, दिल चमन इक तुझे देकर ख़ुदा ने, दे दिया क्या क्या मुझे

चाँद चेहरा, ज़ुल्फ़ दरिया, बात ख़ुशबू, दिल चमन इक तुझे देकर ख़ुदा ने, दे दिया क्या क्या मुझे

 ये इश्क है मेरा  कोई दरिया नहीं है चंद लहरों की खातिर  टूट कर बिखर जाऊ।

ये इश्क है मेरा कोई दरिया नहीं है चंद लहरों की खातिर टूट कर बिखर जाऊ।

मैं एक ठहरा हुआ पुल, तू बहता दरिया है तुझे मिलूँगा तो फिर टूट कर मिलूँगा मै

मैं एक ठहरा हुआ पुल, तू बहता दरिया है तुझे मिलूँगा तो फिर टूट कर मिलूँगा मै

तेरे इश्क में हम भी कुछ इस तरह बदल गए दरिया होकर हम  तुझ में मिल जाए।

तेरे इश्क में हम भी कुछ इस तरह बदल गए दरिया होकर हम तुझ में मिल जाए।

समंदर में जब उठता है तूफ़ान  सब तितर बितर कर देता है  दरिया जैसे समंदर का इश्क हो  उसे प्यार से गले लगता है।

समंदर में जब उठता है तूफ़ान सब तितर बितर कर देता है दरिया जैसे समंदर का इश्क हो उसे प्यार से गले लगता है।

तुम समंदर हो जैसे  मैं कोई दरिया हु जैसे मिलने आते हो मुझसे और बिछड़ जाते हो लहरो के जैसे।

तुम समंदर हो जैसे मैं कोई दरिया हु जैसे मिलने आते हो मुझसे और बिछड़ जाते हो लहरो के जैसे।

अक्षर डूब जाता हु  तेरी नशीली आँखों में  जैसे कोई ये दरिया है  या हो समंदर कोई।

अक्षर डूब जाता हु तेरी नशीली आँखों में जैसे कोई ये दरिया है या हो समंदर कोई।

आपने मुझको डबोया है किसी और जगह इतनी गहराई कहां होती है दरिया में

आपने मुझको डबोया है किसी और जगह इतनी गहराई कहां होती है दरिया में

ये दिल तो दरिया है  हज़ारो लहरे रोज़ मिलती है लेकिन हजारो लहरो मे  सब से खास तुम हो।

ये दिल तो दरिया है हज़ारो लहरे रोज़ मिलती है लेकिन हजारो लहरो मे सब से खास तुम हो।

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता

तूफ़ानों से आँख मिलाओ सैलाबों पे वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो

तूफ़ानों से आँख मिलाओ सैलाबों पे वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

दिल की धड़कन तुझे देख कर ही चलती थी मेरे दिल में तेरे इश्क़ की आग जो बलती थी।

दिल की धड़कन तुझे देख कर ही चलती थी मेरे दिल में तेरे इश्क़ की आग जो बलती थी।

 दिल की  धड़कन है , ख्यालों में मेरे रहता है कौन है वो , जो सवालों में मेरे रहता है.

दिल की धड़कन है , ख्यालों में मेरे रहता है कौन है वो , जो सवालों में मेरे रहता है.