देखो फिर रात आ गयी, गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी...
Good Night
रात का चाँद तुम्हें सलाम करे, परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे, सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब, हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे..
Good Night
मुझे रुला कर सोना, तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली, तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
Good Night
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है, हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है, पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।
Good Night
रात को चाँद निकल आया है, संग अपने तारों की बारात लाया है, प्यार से देखो आसमान को,वो मेरी ओर से आपको गुड नाईट कहने आये है।
Good Night
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
Good Night
जब भी आपके बिना रात होती हैं, तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं, सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे, तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।
Good Night
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है, प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
Good Night
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, यह दिल से कहते हैं हम, इसलिए आपको रोज़ याद करते हैं हम, बाकी कुछ कहें या ना कहें, रात को शुभ रात्रि कहते हैं हम।
Good Night
चाँद को भेजा है पहरेदार तारों को सौंपा है निगरानी का काम, रात ने जारी किया है ये फरमान कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम।
Good Night
हर रास्ता एक सफर चाहता है, हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है, जैसे चाहती है चांदनी चाँद को, कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
Good Night
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी, कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ।
Good Night
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं...
Good Night
हमेशा ऐसे शख्स को चुना करो जो आपको इज्ज़त दे, क्योकि इज्ज़त मोहब्बत से कही जादा ख़ास होती है।
Good Night
रात का चाँद आसमान में निकल आया है, साथ में तारों की बारात लाया है, ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको, मेरी और से Good Night कहने आया है।
Good Night
दिल में मेरे रहते हो तुम ख़्वावों में भी आते रहना, हंसते हुए दिन बीते आपका नींद में भी मुस्कुराते रहना!
Good Night
चाँदनी बिखर गयी है सारी, रब से ये दुआ है हमारी, जितनी प्यारी है तारों की रौशनी, आपकी नींद भी हो इतनी प्यारी!
Good Night
आपसे कभी हम खफ़ा हो नहीं सकते, वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते, आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ, मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
Good Night