मुस्कान कभी जाए नही, आंसू पलकों पर आएं नही, पूरा हो आपका हर ख्वाब, जो न हो सके वो दिन कभी आए नही।
उन उम्मीदों को टूटने मत देना दिल की मोहब्बत को कम होने मत देना शायद प्यार करने वाले मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस प्यार की जगह किसी और को मत देना।
दिल से दुआ है मेरी रब से सर झुका के दुनिया की सारी खुशियां खुद आप के पास आए हो अगर कभी अँधेरा जीवन की राह में तो रौशनी के लएि बेशक खुदा हम को ही जलाए जन्मदनि मुबारक हो मेरी जान
ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे, दर पर तेरे आऊंगा हर साल, कि उसको हर घड़ी मुस्कराने की हर वजह दे। Happy Birthday
खुदा से बढ़कर नहीं कोई कलाकार, तुम इंसान हो या कोई अवतार, तेरे पीछे लगी लंबी कतार, मुझे चुना उनमें आपका है आभार।
दुआ करते है सर झुका के ख्वाब जो देखे तूने वो पूरे हो जाएं खुशियों का सारा जहां मिल जाए ग़र हो अंधेरा तुम्हारी जिंदगी में तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाएं
हर जन्म में तुम्हारा साथ चाहिए,मेरा हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए, आना है लेकर बरात तेरे घर, बस तुम्हारी हां चाहिए।
हर दिन तुम्हारी दीवाली हो, हर सुबह हाथों में खुशियों की प्याली हो, नजर न लगे कभी तुम्हारी खुशियों को ऐसी असरदार दुआ हमारी हो।
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो, पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता, तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के, मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप। Happy Birthday
रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी ना होगा कम, चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियां और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,
हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही दुआ है हमारी, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है, ये ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे, दिल की गहराईयो से पुकारा है।
हर लम्हा खुशहाल हो, जीवन में बेपनह प्यार हो, हर साल तुम्हारा जन्मदिन, तुम्हारे लिए एक बड़ा त्यौहार हो।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है। Happy Birthday
दिल से दुआ करते हैं हम, कभी खुशियां न हों कम, हम रहेंगे साथ हमेशा, जब तक है दम। Happy Birthday
मुझसे अब सहन नहीं होती यह दूरी, पता नहीं क्या है यह मजबूरी, जन्मदिन पर आ जाओ और कर दो मेरी यह विश पूरी। Happy Birthday
मेरे दिल की धडकनों को तेज़ करने वाले मेरे आशिक को जन्मदिन की बधाई! Happy Birthday