दुआ करते है सर झुका के ख्वाब जो देखे तूने वो पूरे हो जाएं खुशियों का सारा जहां मिल जाए ग़र हो अंधेरा तुम्हारी जिंदगी में तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाएं
हर जन्म में तुम्हारा साथ चाहिए,मेरा हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए, आना है लेकर बरात तेरे घर, बस तुम्हारी हां चाहिए।
हर दिन तुम्हारी दीवाली हो, हर सुबह हाथों में खुशियों की प्याली हो, नजर न लगे कभी तुम्हारी खुशियों को ऐसी असरदार दुआ हमारी हो।
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो, पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता, तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के, मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
मेरी दिल में तुम रहती हो, मेरे सांसों में तुम बहती हो, फिर क्यों मुझसे प्यार है नहीं, हर वक्त कहती हो।
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप। Happy Birthday
रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी ना होगा कम, चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियां और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,
हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही दुआ है हमारी, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है, ये ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे, दिल की गहराईयो से पुकारा है।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है। Happy Birthday
दिल से दुआ करते हैं हम, कभी खुशियां न हों कम, हम रहेंगे साथ हमेशा, जब तक है दम। Happy Birthday
मुझसे अब सहन नहीं होती यह दूरी, पता नहीं क्या है यह मजबूरी, जन्मदिन पर आ जाओ और कर दो मेरी यह विश पूरी। Happy Birthday
मेरे दिल की धडकनों को तेज़ करने वाले मेरे आशिक को जन्मदिन की बधाई! Happy Birthday
मेरा हर पल ख्याल रखने वाले मेरे प्रेमी को जन्मदिन मुबारक हो! Happy Birthday
सजती रहे प्यार की महफ़िल हर पल सुहानी रहे आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे ! Happy Birthday
प्यार क्या होता हैं मैंने तुमसे ही सीखा मेरी जान! Happy Birthday
एक पल के लिए* जब तू पास आता है, मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है। Happy Birthday
मैं ज्यादा नहीं हूं फनी पर तुम्हारे लिए हूं हनी, राजस्थानी में कहें तो मैं ही हूं तुम्हारी बन्नी! Happy Birthday