आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है, यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस दुनिया में आया था। जन्मदिन मुबारक !
इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ नहीं, बल्कि सबको दिखाओ ! Happy Birthday
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना और मुश्किल होता जाता है। जन्मदिन की बधाई आपको !
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहाँ आपको, जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा, तो भगवान देदे सारा आसमान आपको ! जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा, दिल देख तुमको मुस्कुराया शुक्र करता हूँ मैं, उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको | जन्मदिन मुबारक हो !
खुशी खुशी बीते आज का दिन, और रात कदम पड़े जिस, तरफ हो फूलों का बरसात, जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
अधूरी हूं तुम्हारे बिना, कैसे कहूं ये बात, खुशियों से भर जाये आज ये दिन, बस जन्मदिन पर यही है तोहफा। जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, आज वो घड़ी है आई, कहना ही पड़ेगा हमको अब, बूढ़े होने की लख लख वधाई।
आज जन्मदिन है आपका, सारे झगड़े भुला दो, चलो बाहर चलते हैं, कुछ अच्छा-सा खिला दो। जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी
कभी-कभी सोचती हूं, तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं, फिर मिलता है जवाब, वो चॉकलेट केक ही है, जो है लाजवाब। जन्मदिन मुबारक हो!
जब मैं सुबह उठती हूं और आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं तो मैं अपने आप को धन्य महसूस करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो हबी !
कब समझोगे जज्बात, हम कहना चाहते हैं जो बात, अब ये भी बताएं क्या तुम्हें, कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब। जन्मदिन की बधाई पति देव
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आप जैसा पति मिला आपके साथ रहना हर दिन एक तोहफा है और हर रात दिवाली ! Happy Birthday Dear Husband
खुशी से मिलते हो, कभी गुनगुनाया भी करो, जन्मदिन का मौका है बहुत खास, पार्टी तो दो, बातों में मत उलझाया करो। हैप्पी बर्थडे लव
तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल, और ये प्यारी-सी स्माइल, सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं, टैलेंटेड बीवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई। जन्मदिन की बधाई लव
जन्मदिन पर होता है हंगामा, मस्ती का ये है बहाना, केक काटकर होगा नाचना गाना, आज डीजे वाले बाबू आपको है बनाना।
तुम से ही है सुबह मेरी, तुमसे ही मेरी शाम है तुम से ही है दुनिया मेरी, तुमसे ही मेरी पहचान है हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड !