अपनी शख्सियत ऐसी बनाओ की तुम्हे हराने के लिए कोशिश नही, साजिश करनी पड़े।
Good Night
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।
Good Night
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना, साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना।
Good Night
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है मेरे पास
ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की।
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में, इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं !
बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो, और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही।
बेशक तेरे Phone की कोई उम्मीद तो नहीं लेकिन, पता नहीं क्या सोचकर, मैं आज भी Number नहीं बदलती।
इस छोटी सी उम्र में कितना कुछ लिख दिया मैंने, उम्रें लग जायेंगी, तुम्हे मुझे पूरा पढ़ने में।
कुछ नहीं लिखने को आज, न बात , न ज़ज्बात।
अब तो वक्त ही उसे बतायेगा, की कितने कीमती थे हम !
रात नई हैं,
यादें पुरानी!
चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं, अकेले रहना मेरी चाहत है, मजबूरी नहीं।
वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें मैं तो एक दीवाना हूँ।
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून हे ना किसी के
वापस आने की उम्मीद, ना किसी के छोड़ जाने का डर।
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते , हम रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।
न जख्म भरे,
न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लोटे,
न मोहब्बत दोबारा हुई।
दर्द सिर का हो या दिल का, दोनों बहुत बुरे होते है।