कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव, आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाये, होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे, की तू ही मेरा सब रंग हो जाये और बाकी सब बेरंग!! होली की मंगल शुभकामनाएं!!
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी। ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये Happy Holi!
आप भी अपनों के संग मनाये होली और एक दूसरे के संग बातें ढेरों खुशियां। आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
खुशियां कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग। आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
त्यौहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं, उल्लास और उमंग से सब, संग मिलते हैं, होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।
गुजिया सी मिठास हो आपके अपने हर पल आपके पास हो। आपको होली की ढेरों बधाइयाँ !!
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,गले मिल के एक दूजे से यार, हाथ में लेकर भांग और शराब,मुबारक हो आपको होली का त्योहार !!
प्रेम बना रहे आप में राधा कृष्ण की तरह कभी न उतरे आपसे रंग प्रेम का होली के रंगों की तरह। हैप्पी होली।।
ये होली आपके और आपके जीवन में राधा कृष्णा जैसा रंग भर दें। ये होली आपको हर ख़ुशी दें और सभी बुराइयों को आपसे दूर रखें।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’ हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’ हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’ इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’… “हैप्पी होली”
पूनम का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चाँदनी बोली, खुशियों से भर दे सबकी झोली मुबारक हो आपको ये होली ।
लाल पीला और हरा अपनों के प्यार का से भरा, मुबारक हो आपको भी खुशियां हज़ार इन रंगों के त्यौहार की तरह। होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का सबसे प्यारा त्योहार।
देखो होली आयी है संग में झोली भर खुशियां लाई है झूम झूम कर नाच लो यारो ये होली संग अपने मिठास और एकता लायी है। हैप्पी होली !
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए, मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए। रंगों का खुमार लिए, चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें ! होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी, रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी, कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI।
रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दे कर एक दूसरे से कहें अपने मन की बात को। भूल कर सभी गिले शिकवे कहें दिल की सभी बात को। रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं !!