आँखों की 💖चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की 😊मुस्कान हो तुम, धड़कता है 💗दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी 😘जान हो तुम।
जमाना 🌏अगर हम से रूठ भी जाये तो, इस बात का हमें 💕गम न कोई होगा, मगर आप जो हमसे 😍खफा हो गए तो, हम पर इस से बड़ा 😊सितम न कोई होगा।
मेरा हर लम्हा चुराया 💕आपने, आँखों को एक 😳ख्वाब देखाया आपने, हमें 😊ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना 😍सिखाया आपने।
होती नहीं है 💓मोहब्बत सूरत से, 💓मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी 😊खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी 💖दिल में होती है..
तुमको देखा तो 💕मोहब्बत भी समझ आई, वरना इस शब्द की तारीफ़ ही 😍सुना करते थे!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था, सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
👉तेरे सिवा कौन समा💏 सकता है मेरे ❤️ दिल में, रूह 🙇भी गिरवी👍रख दी है मैंने 👈तेरी चाहत 😘 में !!
बहुत ही पसंद है😘 MUJHE दो✌ काम, एक👉 तुझसे बातें 🗣करना, AUR दूसरा तुम्हारी💁♀️ बातें करना
TERI👉 मुस्कान😄 से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी NAHI✖, तेरी चाहत से ज्यादा AUR किसी की उम्मीद NAHI❌…
बेवजह है ❤️️तभी👉तो प्यार है, वजह होती तो👁 व्यापार🏦 होता।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना, तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना, किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम, बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा 🤗दीदार, ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की 😍बात नही।
ये लकीरें ये 🙇♂️नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के ◻️आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल 😘ज़िन्दगी के मायने हैं।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
जिंदगी में कोई 😍प्यार से 💓प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई 😍प्यार से 💓प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको 😊सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर 💗प्यार दोबारा नही मिलता।
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा 💃ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही 😍मुस्कान है, जी चाहता है बस यही 👩❤️💋👨कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी 😊जान है।
एक आप हो जो कुछ 👩❤️💋👨कहतीं नही, और एक आपकी यादें हैं जो 😍चुप रहती नही।
एक दिन उसने मुझसे 😍कयामत का मतलब पूछ लिया, मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना 😍तेरा कह दिया।