👬दोस्ती वो नही जो मिट जाये, 🛤️रास्तो की तरह कट जाये, 👬दोस्ती तो वो 💖प्यारा एहसास है, जिसमे सब कुछ पल भर में ही 💕सिमट जाये।
जिंदगी में कुछ 👬दोस्त close बन गए, कोई 💓दिल में तो कोई 👀आंखों में बस गए, कुछ दोस्त आहिस्ता से 🧑🤝🧑बिछड़ते चले गए, पर जो दिल से न जाए वो 😍आप बन गए।
जब दोस्ती 😘सच्ची और 😊मजबूत होती है, तो उसे जताने की 💕ज़रूरत नही होती है, चाहे 👬दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की 😍ज़रूरत नही होती है।
दोस्ती करो हमेशा 😃मुस्कुराके, किसी को धोखा ना दो अपना 😊 बनाके, करलो याद जब तक हम ⚰️जिंदा हैं, फिर ना कहना चले गए 💖दिल में यादें बसा के!!
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त, क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त, रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी, फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
खुदा ने दोस्त को 👬दोस्त से मिलाया, दोस्तों के लिए 👬दोस्ती का रिश्ता बनाया, पर कहते हैं 👬दोस्ती रहेगी उसकी कायाम, जिसने 👬दोस्ती को ❤️दिल से निभाया !
कबीर रात में ⭐️तारे गिन के देखना ए दोस्त, जितने तुम 🔢गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हैं, और जितने ⭐️तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते हैं!
कितने कमाल की होती है न 👬दोस्ती बजन होता है, पर 😘बोझ नही होती।
ये 👬दोस्ती का बन्धन कितना 😍अज़ीब होता है, मिल जाएं तो बातें 😊लम्बी, और बिछड़ जाएं तो 😢यादे लम्बी।
👏लकीरें तो हमारी भी बहुत 😘खास हैं, तभी तो आप जैसे 👬दोस्त हमारे 😍पास हैं।
कौन कहता है 👬दोस्ती यारी बर्बाद करती है, अगर 💕निभाने बाला हो कोई तो दुनिया 😘याद करती है।
न 🏎️गाड़ी न 🚲बुलेट और न ही रखे हम 🔫हथियार, एक है सीने में जिगर और दूसरे हैं 😍जिगनी यार।
याद करते हैं हम 👬यारों की दोस्ती यादों से 💜दिल भर आता है, कल साथ 🤣जिया करते थे मिलकर, आज मिलने को दिल 😢तरस जाता है !
तुझे भूलने से पहले मैं 😔खुद को भूल जाऊंगा, तू शमशान जाए 👬दोस्त, इससे पहले मैं ⚰️मर जाऊंगा।
दोस्ती वो नहीं जो 🔪जान देती है, 👬दोस्ती वो भी नहीं जो 😍मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ 😢आंसू भी पहचान लेती है।
हर दुआ मेरी 🙇♂️क़ुबूल हो गयी है, जब तेरे जैसे 👬दोस्त की 😍दोस्ती मुझे मिल गयी है।
जब 💗मोहब्बत हाथ छोड़ देती है, तब 👬दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है।
👩❤️💋👨इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी, पर दोस्ती पर तो मेरा 💖इश्क़ भी कुर्बान है।