हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है, हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है, पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है.. शुभ रात्रि..!!
सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की आपका जवाब आये सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि
रात खामोश है चाँद भी खामोश है, पर दिल में शोर हो रहा है, कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त, बीना गुड नाईट कहे सो रहा है..
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू, तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू, कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे, पर नींद न आये तो मैं क्या करू ?
सो जाओ,सो जाओ, मुझे Good Night कहे बिना सो जाओ, रात की रानी आएगी, धक्का देकर जाएगी, बिस्तर से आपको गिराएगी, फिर सारी नींद उड़ जाएगी, शुभ रात्रि।।
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे! गुड नाईट
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा, दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा, गुज़र रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि।
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं, हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं, हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं, हम नींद में भी आपसे बात करते हैं। ?
जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है, ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है...
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं, हर वक़्त आपको ही तो याद करती हैं, जब तक देख न लें चेहरा आपका, हर घडी आपका ही इंतज़ार करती हैं।
जहाँ दोस्ती वहां प्यार, जहाँ प्यार वहाँ इश्क़, जहाँ इश्क़ वहां जुदाई, जहाँ जुदाई वहां दर्द, जहाँ दर्द वहां झंडू बाम, झंडूबाम लगाओ और चुप कर के सो जाओ Good Night
अपने होंठो को मेरे होंठों से आज छू जाने दो, दिल की हसरत आज पूरी हो जाने दो, मेरी तो हर रात तन्हा होती है, तुम आज की रात को सुहानी हो जाने दो।
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
जब रात को नींद ना आए, दिल की धड़कन भी बढ़ जाए, तब दूसरों की नींद खराब करो, शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए।
शुभ रात्रि
रात में तुमको खयाल आये हमारा, पर ना कोई सवाल आये हमारा, अब जगते ही रहना है या सोना भी है, सो जाओ ताकि ख्वाब आये हमारा।
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिल कर खुशबू देता है, उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।