इश्क़ का उसूल है दोस्तों टूट जाना पड़ता है, कभी कभी ISHQ में तो जान का जुरमाना पड़ता है।
ऐसा नहीं की जिंदगी में कोई आरजू नहीं है, पर वो ख्वाब पुरा कैसे करुँ जिसमें तू है ही नहीं…
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे, हम तो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे, वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे...
अब क्या करोगे मेरे पास आ कर, खो दिया तुमने मुझे बार बार आजमा कर।
खुद ही गम दिए उसने मुझे आज Udas होने की वजह पूछता है, पहले खुद ही Rulaya उसने मुझे और आज हमारे रोने की वजह पूछता है।
इश्क क्या देगा जिंदगी किसी को क्योंकि, ये तो शुरू ही किसी पर मर मिटने से होता है…
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे, आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो, और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे !
में तुम से मिल कर आबाद हुआ था, मैं तुम से ही मिल कर बरबाद हुआ है।
अगर मेरी गलती थी तो मुझसे Gussa होता और मुझसे Ladta, जो आँखों में आंसू ना देख पाया वो अपने लिए Pyar कैसे पढता।
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये, जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये, थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत, जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
अगर मुझे छोड़ कर तुम खुश हो, तो में दुआ करूगी की, में तुम्हे कभी मिलू ही नहीं।
मोहब्बत छोड़ दी हमने थक गया था तेरी Bewafai से लड़ते लड़ते, इसलिए मैं PUBG खेलता हूँ, तेरे जैसा दिलों से नहीं Khelta, यहाँ अपनों से नहीं, अपनों को Saath लेकर खेलता हूँ।
मुश्किल इतनी है कि हमें जताना नहीं आता, इल्जाम ये लगा है कि हमें निभाना नहीं आता।
कभी किसी को इतना सताया न करो अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो, उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो...
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं होता, इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं, तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं।
तेरे लिए हर सपने नीलम कर दिया मैंने, तुम्हें खास बनाने के लिए खुद को आम करदिया मैंने, तुम कहती थी की मैं खुश रहना चाहती हूँ, इसलिए मेरे खुशियों को तेरे नाम कर दिया मैंने।
नींद उड़ाकर मेरी वो कहते हैं सो जाओ कल बात करेंगे, अब कोई हमें समझाये कि कल तक हम क्या करेंगे…
आँखों से दूर दिल के करीब था, में उसका और वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुदा हुआ, रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।