मृत्यु का 'भय' मोह-माया का जंजाल, सबका 'कष्ट' हर लो मेरे 'महाकाल'।
पहला तेरा नाम "भोले" फिर बारी "चाय" की आती है जिन्हें देख देख रूह मेरी खुश हो जाती है!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !
शिव की दीवानी को सिर्फ शिव ही भाए बन के शिव की जोगन, वो आदिशक्ति कहलाए!
प्यार में जुनून है लेकिन, महादेव आपकी यादों में ही सुकून है !
तुम बिन जीवन जहर हैं साईं तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई, बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो!
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं, क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं.
तुझ से ही सारा संसार जगमगाया तेरे दर से कोई खाली ना आया सबके दिल की बात तू जाने सबके दिल मे साई समाया!
साईं की रहमत जब मुझ पर बरसती हैं, मेरी आँखे साईं बाबा के दीदार को तरसती हैं!
साई बड़ा ही दयालु है सब जानने वाला है वो कभी नहीं हारते जिंदगी के ठोकरों से जो साई को मानने वाला है!
कौन कहता है, साईं बुलाने पर नहीं आते, जरा दिल में देखिये, वो वहां से कहीं नहीं जाते !
जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो, आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा, एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो…
साईं तू ही है जो मेरे रास्ते के पत्थर को फूल बना देता है ठोकर खाने के बाद मुझे गिरने से बचा लेता है!
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं, ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं !
यदि कोई सिर्फ मुझको देखता है और सिर्फ मेरी लीलाओं को सुनता है व खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा..
मैं अगर भूल जाऊँ साई तुझे साथ लेने को पर तू कभी मत भूलना मेरे साथ चलने को...
करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना, जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना !
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं, उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं, सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं, पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा हैं।