Mata Rani status
सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी, तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ, तो नही रही कोई हसरत अधूरी।
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं!
जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया।
सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी, तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ, तो नही रही कोई हसरत अधूरी..!!
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं, माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं, माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं।
माँ जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं!
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ।
मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं, जो हमेशा याद आता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता हैं !
चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं, क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं !
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं, माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं !
चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं, पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं !
जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं, किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं !
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती !
दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं, माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं !
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया !
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण !
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए, मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए !
रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं, तुझसे हैं आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends