पीपल के पेड़ के नीचे कितना भी दीपक जला लो अगर गरीब आदमी का पेट खाली है ऐसे कर्म का क्या फायदा! जय हो शनि महाराज की..
तेरे भक्तों में से एक छोटा सा भक्त हूं मैं तेरा होने से किस्मत वाला हूं, तेरा होते मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मैं शनि महाराज का भगत हूं !
शनि वो हस्ती है जिस से मिलने के लिए यह पूरा संसार तरसता है, और हम उससे उसी महफिल्म रोज उनके दिल में बिठा के रखते हैं !
माया को चाहने वाला हमेशा बिखर जाता है, और Shani Dev को चाहने वाला हमेशा निखर जाता है !
शनिदेव और मैं दोनों ही बड़े दिलवाले हैं वह मेरी गलतियों को माफ करता है और मैं उनकी सेवा करता हूं! शुभ शनिवार
भले ही मूर्ति बनकर बैठे है पर मेरे साथ खड़े है, आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे Shani Dev लड़े है !
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा, कैलास पर रहने वाले महादेव का दीवाना हूँ, मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा!
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ!
मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो, के ना रहू जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊ! जय भोलेनाथ
जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है !
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी, जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी !
कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना, सीसे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना !
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ, जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ !
शिव तेरी कृपा रही तो, एक दिन अपना भी मुकाम होगा, करोडो की Audi Car होगी और उसपे महाकाल तेरा नाम होगा ।
वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय!
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है, पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते है!