Dua Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Dua Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Dua Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
मिल जाए मुझे सब कुछ कोई ये दुआ देकर चला गया और मुझे सिर्फ वो चाहिए था जो दुआ देकर चला गया !
तुझसे मिला तो जागी दुआयें और नज़रो ने सजदा किया जन्नत ज़मीन पर आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुम सा लिया
भरोसा और दुआ कभी दिखाई नहीं देते लेकिन असम्भव को सम्भव बना सकते हैं !
मुस्कुराना तेरा जहाँ रहे हर मुस्किल तेरी आसान रहे तुझे अर्श पे ले जाए तेरा नसीब तू जमीन पे बन के आसमान रहे
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते हैं और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं जो किस्मत बदल देते है !
अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको, ग़म-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको, उनको दी है इशारों में इजाज़त मैंने, मांगने से न मिलूँ तो चुरा लो मुझको
दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है !
ज़िन्दगी में हर ख़ुशी मिले आप को आप जिस चीज़ को चाहे वो मिले आप को बस हमें ज़रूर याद रख ना हम वो है जो दुआओं में याद रखें आप को
मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फेला दिए वरना हम तो वो खुदगर्ज है जो खुद कि ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नही करते !
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
वो नही सुनते हमारी क्या करे मांगते है दुआ हम जिनके लिये !
ना जाने दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी तरफ क्या उसने भी मुझे पाने की दुआ मॉगी है !
तुझे आँसू भरी वो दुआ मिले जिसे कभी नरद्द खुदा करे तुझे हसरत न रहे कभी जन्नत की तेरे आँगन में मोहब्बतों की ऐसी हवा चले
सच तो ये है कि दुआ ने दवा रखा हम को ज़िंदा तेरे दामन की हवा न रखा !
अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको, गम-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको, उनको दिए है इशारो मैं इजाज़त मैंने, मांगने पर ना मिलूँ तो चुरा लो मुझको
वो मेरी हर दुआ में शामिल थी जो किसी और को बिन मांगे मिल गयी !
न रहे कोई गिला इस क़दर वफ़ा देंगे आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगे कभी न भूलेंगे आपके प्यार को हम दूर रह कर भी आपको दिल से दुआ देंगे
तमाम उम्र तुम्हें ज़िन्दगी का प्यार मिले, खुदा करे के ख़ुशी तुमको बार बार मिले मेरी दुआ है रहे फूल तेरी राहों में, क़दम क़दम पे तुझे मौसम ऐ बहार मिले
वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो !
दिल से निकली दुआ है हमारी ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी गम न दे खुदा आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले काश उसे भी मेरी तकदीर में लिख दिया होता !
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !
हर किसी के लिए दुआ किया करो क्या पता किसी की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो !
रब के इख़्तियार में क्या नहीं के वो तुझे इस तरह से नवाज़ दे तेरी सारी दुआएँ यूँ क़बूल हो के तेरे लब पे कोई दुआ न रहे
किस कदर मुझको सताते हो तुम भूल जाने पे भी याद आते हो तुम जब भी खुदा से कुछ मांगता हु मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम
हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है !
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं खुशियां सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती है !
हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !
दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !
खुदा से इतनी सी रजा है मांगी तेरी सलामती की दुआ है मांगी !
जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं !
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !