कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।

कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।

Happy Navratri Status

जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

जब जब तुझे याद किया माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया, कलयुग के इस जहां में, बस तूने ही सहारा दिया माँ।

जब जब तुझे याद किया माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया, कलयुग के इस जहां में, बस तूने ही सहारा दिया माँ।

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मेरे घर में माँ मुस्कराती आई है।

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मेरे घर में माँ मुस्कराती आई है।

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है दुर्गा माँ।

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है दुर्गा माँ।

क्या पापी, क्या घमंडी मैया, तेरे दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भर कर सभी जाते हैं।

क्या पापी, क्या घमंडी मैया, तेरे दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भर कर सभी जाते हैं।

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार।

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार।

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।

सारा जहां है जिसकी शरण में, हम उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ के चरणों में चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

सारा जहां है जिसकी शरण में, हम उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ के चरणों में चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

हमको था इन्तजार घड़ी वो आई, देखो शेर पर होकर सवार माता रानी आ गई।

हमको था इन्तजार घड़ी वो आई, देखो शेर पर होकर सवार माता रानी आ गई।

जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।

जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।

इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस इस संसार को कोरोना से बचा ले माँ।

इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस इस संसार को कोरोना से बचा ले माँ।

देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।

देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।

बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।

बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।

लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार, खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार, हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।

लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार, खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार, हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, क्योंकि दामन थाम कर मेरी माँ ने मुझे अपना माना है।

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, क्योंकि दामन थाम कर मेरी माँ ने मुझे अपना माना है।